29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur Airport : जयपुर, राजकोट, पटना और रांची की फ्लाइट जल्द होंगी शुरू, इंटरनेशनल उड़ानों की भी हो रही तैयारी

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से जल्दी ही जयपुर, राजकोट, पटना और रांची के लिए फ्लाइट शुरू होगी।

2 min read
Google source verification
Raipur Airport : जयपुर, राजकोट, पटना और रांची की फ्लाइट जल्द होंगी शुरू, इंटरनेशनल उड़ानों की भी हो रही तैयारी

Raipur Airport : जयपुर, राजकोट, पटना और रांची की फ्लाइट जल्द होंगी शुरू, इंटरनेशनल उड़ानों की भी हो रही तैयारी

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से जल्दी ही जयपुर, राजकोट, पटना और रांची के लिए फ्लाइट शुरू होगी। त्योहारी सीजन में विमानन कंपनियों द्वारा नई फ्लाइट शुरू करने के संकेत मिले हैं।

यात्रियों की संख्या और फ्लाइट शुरू करने से पहले इंडिगो एयरलाइंस के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ प्रमुख विक्रांत देशमुख गुरूवार को रायपुर प्रवास पर पहुंचे। (cg airport news) इस दौरान छत्तीसगढ़ ट्रैवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन जादवानी और ट्रैवल्स एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया एमपी एवं सीजी के पूर्व अध्यक्ष कीर्ति व्यास ने मुलाकात की। (raipur airport news) साथ ही यात्रियों की संख्या को देखते हुए नई फ्लाइटों को संचालन करने का अनुरोध किया। इंडिगो के एमपी और सीजी प्रमुख ने उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया। बताया जाता है कि इस समय इंडिगो एयरलाइंस की 25 से 30 विमानों के मेटनेंस का काम किया जा रहा है। (raipur news today) इसके पूरा होने के बाद नई फ्लाइटों का संचालन शुरू होगा।

यह भी पढ़े : Gold Silver Price Today : चांदी की कीमत में हुई उलटफेर, घर बैठे जानिए आपके शहर में क्या है सोने-चांदी का रेट

अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की तैयारी

ट्रैवल्स एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस द्वारा घरेलू के साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की तैयारी चल रही है। (cg raipur news) इनमें अलमाटी, लंदन, जुरीक, दुशांबे, बिश्केक सहित कुछ अन्य देश शामिल है। हालांकि कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें किस देश के लिए शुरू होगी।

यह भी पढ़े : अमित शाह आज नहीं आएंगे छत्तीसगढ़, इस वजह से प्लान हुआ कैंसिल, अब इस दिन आ सकते है रायपुर

कस्टम ऑफिस व इमीटेशन को लेकर बैठक जल्द

रायपुर एयरपोर्ट से जल्दी ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर एयरपोर्ट में कस्टम ऑफिस और इमीटेशन शुरू किया जाना है। मई 2023 में बैठक का आयोजन किया जाना था। लेकिन, अब तक बैठक नहीं हो पाई है। बता दें कि एयरपोर्ट में चार नए पार्किंग वे दिसंबर तक शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसके शुरू होने पर एयरपोर्ट में एक साथ 13 फ्लाइट खड़ी करने की सुविधा होगी।

Story Loader