24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्यों की विवादित IAS मेनन ने जूता दिखाने वाले SDM की तारीफ?

एलेक्स पॉल मेनन ने जूता दिखाकर हालचाल पूछने वाले IAS का फेसबुक और ट्वीटर पर फोटो डालकर बचाव किया है।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Jain

May 05, 2016

Alex Paul Menon IAS support on Facebook

Alex Paul Menon IAS support on Facebook

रायपुर/अभिषेक जैन.
जूता दिखाकर मरीजों से हालचाल पूछने पर विवाद में आए वाले प्रशिक्षु आईएएस व रामानुजगंज के एसडीएम डॉ जगदीश सोनकर को एक अन्य विवादित अफसर एलेक्स पॉल मेनन का सहारा मिला है। मेनन पिछले कुछ सालों से विवादों में रहे हैं। उनकी नक्सलियों से लेकर
JNU
के छात्र कन्हैया कुमार तक की गई बेवाक टिप्णियों पर ना केवल विपक्षी राजनैतिक दलों ने तीखा विरोध किया है बल्कि सरकार भी उनकी इन हरकतों को प्रोटोकोल का उलंघन मानते हुए उन्हें लगातार स्थान्तरित करती रही है। अब मेनन ने प्रोटोकोल तोड़ने वाले सोनकर की तारीफ कर विपक्ष के 'प्रदेश में फैले हुए प्रशासनिक अराजकता' जैसे आरोपों को बल दिया है।


गौरतलब है कि SDM की विवादित तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिस पर सुकमा और बलरामपुर के कलेक्टर रहे और वर्तमान में चिप्स के CEO एलेक्स पॉल मेनन ने एसडीएम की बेअदबी पर उन्हें समझाने की जगह उनका बचाव किया है। उन्होंने सोनकर को अच्छा इंसान बताते हुए फेसबुक और ट्वीटर पर कुछ तस्वीरें साझा की है। जिसमें दिखाया है कि सोनकर अपनी ड्यूटी के आलावा समय निकल कर कैसे गरीब आदिवासियों का इलाज करते हैं। साथ ही एक छात्रा का हालचाल पूछते हुए भी उन्हें जमीन पर बैठा भी हुआ दिखाया गया है।


यह भी पढ़ें: कभी देखा है ऐसा IAS, पहले दिखाया जूता फिर पूछा हाल


जहां मामले पर खुद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रशिक्षु आईएएस को सिखाने और सही व्यवहार करने की सलाह दी है, वहीं

एलेक्स पॉल मेनन का सोशल मीडिया पर एक बदमिजाज अफसर का इस तरह बचाव करना लोगों को रास नहीं आ रहा है। मेनन इससे पहले भी सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह के कई विवादित पोस्ट सोशल मीडिया में डाल चुके हैं।


यह भी पढ़ें: कलेक्टर ने फेसबुक में लिखा 'लाल सलाम'! एफआईआर कराने उमड़ा बलरामपुर


कन्हैया के समर्थन में फेसबुक पर लिखा था लाल सलाम

जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने वाले कन्हैया कुमार का जहां पूरा देश विरोध कर रहा था। उसी समय एलेक्स पॉल मेनन ने कन्हैया कुमार का फेसबुक पर समर्थन करते हुए लाल सलाम लिखा था। जिसके बाद उनके विरोध में काफी प्रदर्शन भी हुए थे। इतना ही नहीं केबिनेट की बैठक में भी मंत्रियों ने उनके इस तरह के पोस्ट पर घोर आपत्ति जताई थी।


यह भी पढें: कलेक्टर ने फेसबुक पर लिखा लाल सलाम, मंत्रियों को नागवार गुजरा


गौरतलब है कि एलेक्स पॉल मेनन तब सुर्खियों में आए थे जब 2012 में सुकमा कलेक्टर रहते हुए नक्सलियों ने उनका अपहरण कर लिया था। वे 12 दिन तक उनकी कैद में रहे थे। नक्सलियों ने प्रोफेसर जी. हरगोपाल और बी. डी. शर्मा के साथ मध्यस्थता के बाद उन्हें रिहा किया था। एलेक्स पॉल मेनन तमिलनाडु में तिरूनेलवेली के रहने वाले हैं और वर्तमान में CHIPS में CEO हैं।