के छात्र कन्हैया कुमार तक की गई बेवाक टिप्णियों पर ना केवल विपक्षी राजनैतिक दलों ने तीखा विरोध किया है बल्कि सरकार भी उनकी इन हरकतों को प्रोटोकोल का उलंघन मानते हुए उन्हें लगातार स्थान्तरित करती रही है। अब मेनन ने प्रोटोकोल तोड़ने वाले सोनकर की तारीफ कर विपक्ष के 'प्रदेश में फैले हुए प्रशासनिक अराजकता' जैसे आरोपों को बल दिया है।