26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवसेना पार्षद पर हमले में भाजपा पार्षद पति समेत तीन गिरफ्तार

मुंबई में शिवसेना के पार्षद पर हुए हमले में पुलिस ने भाजपा पार्षद नेता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हमले में शिवसे नापार्षद की हड्डी टूट गई

less than 1 minute read
Google source verification
Crime

प्रतीकात्मक फोटो स्रोत gemini

Crime ठाणे। माघी गणपति कार्यक्रम के दौरान शिवसेना नगरसेवक हेमंत चतुरे पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने भाजपा नगरसेविका हेमांगी म्हासकर के पति तेजस उर्फ बंटी म्हासकर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

ऐसे हुई मारपीट

घटना बादलापुर इलाके की एक सोसायटी में गुरुवार शाम को हुई। पुलिस के अनुसार, हेमंत चतुरे अपने कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सोसायटी में आयोजित माघी गणपति कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान वहां मौजूद भाजपा नगरसेविका के पति तेजस उर्फ बंटी म्हासकर और उनके समर्थकों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद हिंसक झड़प में बदल गया और दोनों पक्षों की ओर से कुर्सियां फेंकी जाने लगीं। इस दौरान हेमंत चतुरे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके फ्रैक्चर होने की पुष्टि की है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

दोनों ओर से Fir दर्ज

जोनल डीसीपी सचिन गोरे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई। मामले में तेजस उर्फ बंटी म्हासकर और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी अलग से मामला दर्ज किया है। पूरे मामले की जांच जारी है और पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।

बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग