शिकायत के बाद भिलाई की सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम ने शाम को कार्यालय में कार्रवाई की। इसके बाद टीम ने नायक के शंकर नगर वीआईपी स्टेट के करिज्मा अपार्टमेंट स्थित घर की तलाशी ली। यहां से टीम ने नगदी और जेवर बरामद किए हैं। सीबीआई एसपी सुरेन्द्र कुमार ने बताया, भिलाई के ठेकेदार कुंदन सिन्हा की शिकायत की पुष्टि करने के बाद छापा मारा गया।