
Raipur: वाहन चेकिंग के दौरान आजाद चौक पुलिस की कार्रवाई.. बाइक सवार ले जा रहा था 34.67 लाख रुपए, जब्त
रायपुर। CG News: एक कारोबारी के दोपहिया वाहन से पुलिस ने चेकिंग के दौरान 34 लाख रुपए से ज्यादा की राशि जब्त किया। पुलिस ने इस बारे में आयकर विभाग को जानकारी दे दी है। पुलिस के मुताबिक तेलघानीनाका में नेमीचंद गली के पास पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान लाखेनगर चौक निवासी हेमंत मेघानी अपनी दोपहिया से समता कॉलोनी की ओर से आ रहा था। पुलिस ने चेकिंग के लिए वाहन को रोका। उसके बैग की तलाशी ली, तो उसमें 5-5 सौ के 34 लाख 67 हजार रुपए मिले। राशि के संबंध में पुलिस ने हेमंत से पूछताछ की, तो वह कुछ बता नहीं पाया। कोई दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाया। इसके बाद पुलिस ने पूरी राशि धारा 102 के तहत जब्त कर लिया।
Published on:
22 Oct 2023 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
