रायपुर. भाजपा ने शुक्रवार को भिलाई-चरोदा नगर निगम चुनाव के 15 पार्षद उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है। महापौर और 25 पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा शनिवार को हो सकती है। शेष 8 नगरीय निकायों के लिए अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा भी शनिवार-रविवार तक कर दी जाएगी। इधर, कांग्रेस चुनाव समिति ने संभावित उम्मीदवारों के नाम का पैनल तैयार कर लिया है। इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव दिल्ली जाएंगे। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा दिल्ली से ही होगी। नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन की आखिरी तिथि 13 दिसम्बर तय हुई है।