
UP Traffic Rules
रायपुर. राजधानी के रायपुर उत्तर के विधायक और हाऊसिंग बोर्ड अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा (Congress MLA Kuldeep Juneja) ने यातायात नियमों का पालन करते हुए। सोमवार को कालीबाड़ी यातायात मुख्यालय में जाकर ई चालान पटाया।
ट्रैफिक थाना पहुंचे विधायक जुनेजा ने अपनी गलती स्वीकार किया और आम आदमी के साथ कतार में खड़े होकर नियमानुसार ई-चालान पटाया। विधायक ने कहा, मैंने जेब्रा क्रॉसिंग से आगे अपने दुपहिया वाहन को खड़ा कर दिया था। जिस पर मेरे मोबाइल पर यातायात पुलिस ने चालान व फोटो भेजा था। जिसे मैं नियमानुसार शुल्क जमा कर दिया हुं।
विधायक ने यातायात पुलिस को हमेशा चौक चौराहे पर मुस्तैद रहते हुए ड्यूटी करते लोगों की जानमाल की रक्षा करने की बात कही, जिससे वे अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच सके। जुनेजा ने आमजनों से यातायात नियमों का पालन करने के साथ ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करने की अपील भी की।
विधायक जुनेजा से प्रेरित होकर नगर निगम के एल्डरमैन सुनील भुवाल ने भी एक हजार का ई-चालान पटाया व नियमों का पालन किया। इस दौरान नगर निगम के एल्डरमैन सुनील छतवानी, मनोज अग्रवाल, कंवलजीत जुनेजा, संजय सोनी, दलजीत चावला, राकेश वाकड़े सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
Published on:
05 Jan 2021 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
