Raipur Crime news: राजधानी रायपुर मामूली सी बात पर बाप-बेटे के साथ मारपीट कर लूटपाट की वारदात हो गई। करीब 6 से 7 लड़कों ने रोक कर गाली-गाली गलौज की। इस दौरान चाकू से भी हमला किया। वहीं भागे तो बदमाशों ने पत्थर फेंक कर मारने की कोशिश की।
इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, Raipur Crime news जिसमें आरोपी देवपुरी के पेट्रोल पंप में पत्थर फेंकते हुए दिख रहे हैं। पिता पुत्र ने मामले की शिकायत टीकरापारा थाने में दर्ज कराई है। बताया कि आंख दिखाने की बात पर लड़के भड़क उठे और मारपीट करना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।