
Chhattisgarh Crime News: रायपुर शहर में दिनदहाड़े स्कूली छात्रों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया, जिससे दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने हमला करने वाले 4 नाबालिग छात्रों को गिरफ्तार किया है। राजधानी के पंडरी क्षेत्र में चाकूबाजी के घटना हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दो छात्रों का एक ही लड़की से प्रेम प्रसंग था, जिसके कारण विवाद हुआ। चाकूबाजी की घटना मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे की है। दोनों छात्र खतरे से बाहर हैं।
पंडरी थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि होलीक्रॉस स्कूल के सामने 8वीं और 12वीं के दो छात्रों को अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू से घायल कर दिया है। इस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंसी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर अपराधियों की तलाश शुरू की। घायलों व आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि एक लड़की से दोनों छात्रों का प्रेम प्रसंग था।
इसी बात लेकर दोनों के बीच विवाद होते रहता था। मंगलवार सुबह जब स्कूल से दो छात्र परीक्षा देकर लौट रहे थे तभी पहले से बाहर खड़े दूसरे स्कूल के छात्रों ने पहले दोनों की पिटाई की, फिर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में एक छात्र के गले, पीठ, सिर और पैर में चोट आई है। वहीं दूसरा छात्र भी हमले में घायल हुआ है। घटना में शामिल 4 नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Published on:
06 Mar 2024 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
