आधी रात को शराब के नशे में फर्राटा भरने वाले रसूखदारों से आम जनता आए रोज परेशान होती रहती है। अब पुलिस के वरिष्ठ अफसर परेशान हैं। पंडरी में कुछ एेसा ही हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है जब गश्त पर निकले पुलिस विभाग के वरिष्ठ अफसर एक शराबी चालक की बदसलूकी के शिकार हुए। सड़क किनारे नशे में धुत कार चालक ने पहले फिल्मी स्टाइल में गाड़ी रोकी फिर अफसरों का पता पूछ लिया। नशे में चूर चालक ने सीना तानकर एएसपी तक की खबर लेनी चाही। आखिर में सब्र टूटते ही वर्दीवाले चालक पर टूट पड़े। जब वर्दीवालों ने सख्ती दिखाई तो शराबी टूट गया। जब होश आया तो कहने लगा साहब अब छोड़ भी दो, आपकी भाभी इंतजार कर रही है। पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई की है।
आरोपी चालक का नाम विरेंद्र सिंह निवासी सड्ढू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी है। आरोपी एक निजी कंपनी में जनरल मैनेजर है। देर रात कहीं से पार्टी मनाकर लौट रहा था। नशा ज्यादा होने से उसने बदतमीजी की। उसके खिलाफ पहले प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई। यही नहीं ड्रंकन ड्राइविंग के तहत भी धारा 185 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
एक करीबी सूत्र के मुताबिक एएसपी और सीएसपी रात में गश्त पर निकले थे। पंडरी इलाके में पहुंचने पर ड्रामा हुआ। नशे में धुत चालक ने जबरन गाड़ी सड़क पर खड़ी कर दबंगई दिखाई। ड्रामा करने की वजह से अफसरों को परेशान होना पड़ा।
आए दिन ड्रंकन ड्राइविंग करने वालों से आम लोग परेशान होते रहे हैं। अब तक शहर के मॉल, गार्डनों के पास से शराब चालकों की हरकतें सामने आ चुकी हैं जब लोगों ने बदसलूकी करने की शिकायत संबंधित थानों या फिर कंट्रोल रूम में दर्ज कराई। रात 11 बजे के बाद ज्यादातर घटनाएं होती हैं।
देर रात शराब पीकर हुज्जत करने वाले शख्स के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की गई है। प्रारंभिक जांच में आरोपी को एक फैक्ट्री में मैनेजर होना बताया जा रहा है।
जीएल डडसेना, प्रभारी टीआई मोवा