रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 फरवरी से चल रहे कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि देश में हमें ऐसा अमृतकाल नहीं चाहिए, जहां भुखमरी-गरीबी और बेरोजगारी हो। 600वें नंबर का आदमी दुनिया का दूसरे नंबर का रईस बन जाता है, ये फ़ॉर्मूला देश के युवाओं को और एमएसएमई को दे दो.. मोदी जी।