एक रिपोर्ट में महिलाओं से सेक्स से जुड़े सवाल किए गए तो आश्चर्य जनक खुलासे सामने आए। सर्वे में महिलाओं से पूछा गया कि वो सेक्स में कितना समय व्यतीत करती हैं तो महिलाओं का कहना था कि वो फारप्ले में ५ से १० मिनट ज्यादा इन्जॉय करती है और 10 से 16 मिनट सेक्स के दौरान। अन्य रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के लिए सेक्सुअल इंटीमेसी में लगभग 10९ मिनट व्यतीत करना एक आम बात है, जिसमें एक बड़ा वक्त फॉरप्ले में गुजरता है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि वास्तविकता कुछ और ही है। अब सोचने की बात यह है कि क्या आप इतने लंबे समय मिनट तक सेक्स कर सकते हैं अगर आपका जबाब न है तो आपको सेक्स टाइम में रिचार्ज रहने की आवश्यकता है।