25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कितने समय तक करें SEX को ENJOY, जिससे लाइफ रहे हैप्पी

अमूमन लोगों के मन में सेक्स को लेकर तमाम तरह के सवाल उमड़ते रहते है कि उसे अपने पार्टनर के साथ कितना क्वालिटी टाइम लेना चाहिए....

less than 1 minute read
Google source verification

image

Surya Pratap Goutam

Jun 23, 2016

Sex Tips

Sex Tips

रायपुर
. अमूमन लोगों के मन में सेक्स को लेकर तमाम तरह के सवाल उमड़ते रहते है कि उसे अपने पार्टनर के साथ कितना क्वालिटी टाइम लेना चाहिए। इसका मुख्य कारण यह है कि लोगों में सेक्स को लेकर काफी झिझक होती है। लोग सोचते हैं कि ज्यादा देर तक सेक्स करने से बॉडी का फिजीकल स्ट्रक्चर कमजोर हो जाता है। लेकिन यह सब उनकी नसमझ होती है सेक्स को समय-अंतराल के साथ करना चाहिए।


सेक्स टाइम को लेकर क्या होती है महिलाओं की थिंक

एक रिपोर्ट में महिलाओं से सेक्स से जुड़े सवाल किए गए तो आश्चर्य जनक खुलासे सामने आए। सर्वे में महिलाओं से पूछा गया कि वो सेक्स में कितना समय व्यतीत करती हैं तो महिलाओं का कहना था कि वो फारप्ले में ५ से १० मिनट ज्यादा इन्जॉय करती है और 10 से 16 मिनट सेक्स के दौरान। अन्य रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के लिए सेक्सुअल इंटीमेसी में लगभग 10९ मिनट व्यतीत करना एक आम बात है, जिसमें एक बड़ा वक्त फॉरप्ले में गुजरता है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि वास्तविकता कुछ और ही है। अब सोचने की बात यह है कि क्या आप इतने लंबे समय मिनट तक सेक्स कर सकते हैं अगर आपका जबाब न है तो आपको सेक्स टाइम में रिचार्ज रहने की आवश्यकता है।