विकास प्राधिकारण (आरडीए) ने कमल विहार के बड़े प्लॉटों के छोटे टुकड़े कर वहां स्वतंत्र मकान बनाने की दिशा में कवायद शुरू कर दी है। फिलहाल प्राधिकरण मकानों के डिजाइन और बड़े प्लॉटों को कितने-कितने वर्गफीट में बांटना है, इस पर काम कर रहा है। साथ ही मकानों की कॉस्टिंग लागत भी निकाली जा रही है। इसके बाद आरडीए मकानों के निर्माण के लिए टेंडर जारी करेगा। हालांकि इसके पहले आरडीए द्वारा स्वतंत्र मकानों की बुकिंग भी शुरू की जाएगी। यह प्रक्रिया मार्च में शुरू हो जाएगी।