
nagar nigam raipur chhattisgarh
रायपुर. महापौर एजाज ढेबर ने नगर निगम के पूरे स्वच्छता अमले को बुलाकर बैठक ली। बैठक में उन्होंने प्लेसमेंट के माध्यम से नियुक्त सफ ाई कर्मचारियों को प्रतिमाह नियमित रूप से नियत पूरा मासिक वेतन देने एवं सतत मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि शहर की सफ ाई सर्वोच्च प्राथमिकता है एवं इस पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम में आयोजित बैठक में उन्होंने सभी प्लेसमेंट सफ ाई कामगारों को प्रतिमाह समय पर नियमित रूप से 7947 रुपए शासकीय नियमावली अनुसार पीएफ. एवं सुरक्षा निधि अनिवार्य रूप से काटकर नियमित भुगतान के निर्देश दिए। उन्होंने सफ ाई ठेकेदारों से सफ ाई कामगारों के एटीएम कार्ड वापस दिलाकर उन्हें तत्काल बड़ी राहत भी इस बैठक में दिलाई है।
बैठक में पार्षद कुमार मेनन, पूर्व पार्षद गोवर्धन शर्मा, राधेश्याम विभार, सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया अग्रवाल भी मौजूद थे। महापौर ढेबर ने सफाई अमले से कहा कि शहर की स्वच्छता से एक अलग पहचान बनती है। अत: रायपुर की स्वच्छता व नियमित साफ -सफाई का ध्यान रखा जाए। सफाई में लापरवाही पर जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सफाई ठेकेदारों से भी कहा कि सफाई कामगारों को पूरा मासिक वेतन समय पर मिले इसका पूरा ध्यान रखें। उन्होंने निगम अधिकारियों से कहा कि भुगतान पूरा व समय पर हो इसकी सतत मॉनिटरिंग की जाए।
Click & Read More Chhattisgarh News.
Published on:
17 Jan 2020 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
