24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर में मेयर पद को लेकर खींचतान, पिकनिक पर गोंदिया भेजे गए BJP पार्षद

नगर निगम रायपुर के महापौर को लेकर कांग्रेस और भाजपा में कवायद फिर से तेज हो गई है। भाजपा अपने सभी पार्षदों गोंदिया के पास किसी गुप्त जगह पर पिकनिक पर ले गई है।

2 min read
Google source verification
bjp_parshad.jpg

रायपुर. नगर निगम रायपुर के महापौर को लेकर कांग्रेस और भाजपा में कवायद फिर से तेज हो गई है। भाजपा अपने सभी पार्षदों गोंदिया के पास किसी गुप्त जगह पर पिकनिक पर ले गई है। बताया जाता है कि जिस फार्म हाउस में ठहराया गया है, वह भाजपा के दिग्गज नेता का फार्म हाउस है।

कुछ भाजपा पार्षदों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गोंदिया ले गए हैं। जहां सभी पार्षदों को भाजपा नेता के फार्म हाउस में ठहराए गए हैं। दो दिन तक पार्षदों को वहां ठहराने की व्यवस्था की गई है। रविवार की शाम को सभी पार्षदों को रायपुर लाया जाएगा। इसके बाद सभी को रात में कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा के प्रदेश कार्यालय में ठहराया जा सकता है। यहां से सभी को एक साथ गाड़ी पर लाया जाएगा।

एक भाजपा नेता ने बताया कि पांच निर्दलीयों का समर्थन मिल चुका है। इन पांचों को भी किसी गुप्त जगह पर पिकनिक पर भेजा गया है। ये पांचों भी भाजपा पार्षदों के साथ वोटिंग करने पर निगम मुख्यालय में पहुंचेंगे। भाजपा में महापौर की रेस में डॉ. प्रमोद साहू, सूर्यकांत राठौर, मीनल चौबे और मृत्युंजय दुबे शामिल हैं। सभापति किसी एक निर्दलीय पार्षद को बनाया जा सकता है।