राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की पहली पसंद रायपुर मेडिकल कॉलेज है। रायपुर मेडिकल कॉलेज में अब तक 59 विद्यार्थी प्रवेश ले चुके हैं। उधर, प्रवेश का दूसरा दिन भी निजी कॉलेजों के लिए निराशाजनक रहा। इस वर्ष शुरू हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में 21 विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया, जबकि रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में केवल 7 लोगों ने प्रवेश लिया।