22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंग्रेजी में बोले अफसर तो सांसद ने कहा- हिन्दी बोलने में शर्म आती है

कलेक्ट्रेट में सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में रायपुर के सांसद रमेश बैस अंग्रेजी में मीटिंग का एजेंडा बताने पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पर भड़क गए।

2 min read
Google source verification

image

Ashish Gupta

Mar 27, 2016

MP Ramesh Bais

MP Ramesh Bais chides CMHO

रायपुर.
तुम क्या विदेश से आए हो... हिंदी में प्रजेंटेशन देने में शर्म आती है? शनिवार को कलेक्ट्रेट में सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में रायपुर के सांसद रमेश बैस अंग्रेजी में मीटिंग का एजेंडा बताने पर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. केआर सोनवानी पर भड़क गए। यही नहीं, सोनवानी ने सांसद को एक दिन पहले मीटिंग का एजेंडा भी नहीं भेजा था। इस बात को लेकर भी सांसद ने नाराजगी जाहिर की।


मीटिंग के दौरान अंग्रेजी में प्रजेंटेशन देने पर सांसद ने आईडीएसपी (IDSP) के नोडल अधिकारी डॉ. एसके चंद्रवंशी को भी कड़ी फटकार लगाई। जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रजेंटेशन तैयार किया गया था। डॉ. चंद्रवंशी प्रजेंटेशन के दौरान अंग्रेजी भाषा और चिकित्सीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे, जिस पर सांसद व कलक्टर दोनों ने नाराजगी जताई। सांसद ने यहां तक कहा कि तुम क्या विदेश से आए हो... हिंदी में प्रजेंटेशन देने में शर्म आती है। यहां हर कोई डॉक्टर नहीं है। सरल और हिंदी भाषा में प्रजेंटेशन दो।



बैठक में रायपुर दक्षिण के विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कलक्टर और सांसद से बिरगांव के स्वास्थ्य केंद्र और बस स्टैंड के लिए चर्चा की। विधायक ने बताया कि आडवानी स्कूल की खाली पड़ी जमीन का उपयोग करके वहां स्वास्थ्य केंद्र व बस स्टैंड बनवाने के संबंध में प्रस्ताव रखा गया है, जिसपर कलक्टर ने स्पॉट का भ्रमण करके निर्णय लेने की बात कही।



जिला स्तरीय सतर्कता तथा अनुश्रवण समिति की बैठक बुलाई गई थी। इसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे टीकाकरण, परिवार कल्याण, अंधत्व नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, राष्ट्रीय जल जनित रोग, जननी सुरक्षा कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक में जीवनदीप समिति, आय-व्यय का विवरण, जिले की वित्तीय प्रगति की समीक्षा, अस्पतालों में स्टाफ व इक्विपमेंट की स्थिति की समीक्षा की गई, जिसमें सांसद रमेश बैस, दक्षिण विधायक सत्यनारायण शर्मा, कलक्टर, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन, नगर निगम आयुक्त मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image