
Administrative reshuffle
रायपुर. भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अफसर बैजेंद्र कुमार के रिलीव होने के बाद सरकार ने कई अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2002 बैच के अफसर कमलप्रीत सिंह को वाणिज्य एवं उद्योग विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। वे फिलहाल वित्त विभाग में विशेष सचिव एवं संस्थागत वित्त के संचालक हैं।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की संचालक ऋतु सेन जो छत्तीसगढ़ अधोसंरचना विकास निगम की प्रबंध संचालक थी, उनसे सभी जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। उन्हें मंत्रालय में बगैर कोई विभाग दिए विशेष सचिव बना दिया गया है। गृह निर्माण मंडल के आयुक्त और नगर-ग्राम निवेश के सह संचालक परदेशी सिद्धार्थ कोमल भी ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव बनाए गए हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा 2004 बैच के अन्बलगन पी को अधोसंरचना विकास निगम (सीआईडीसी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे राज्य विपणन संघ के प्रबंध संचालक बने रहेंगे। सुश्री अलमेरमगंई डी जो उद्योग विभाग में संचालक एवं भौमिकी एवं खनिकर्म में प्रबंध संचालक है को खनिज विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
वर्ष 2011 बैच के दीपक सोनी फिलहाल जशपुर जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी है उन्हें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में मिशन संचालक बनाया गया है। वे विकास आयुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त विकास भी रहेंगे। वर्ष 2013 बैच के विनीत नंदनवार जिला पंचायत गरियाबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बना दिए गए हैं। वे पहले जिला पंचायत धमतरी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी थे।
इसी बैच के जगदीश सोनकर गरियाबंद से हटा दिए गए है। उन्हें धमतरी जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी बना दिया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2014 बैच के कुलदीप शर्मा जशपुर के बगीचा में अनुविभागीय अधिकारी थे वे अब जशपुर जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे।
भारतीय वन सेवा 1987 बैच के अफसर संजय शुक्ला के पास फिलहाल आवास एवं पर्यावरण विभाग एवं इलेक्ट्रानिक व सूचना प्रोद्योगिकी विभाग के सचिव है। उन्हें वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ नगर एवं ग्राम निवेश का आयुक्त एवं सह संचालक पदस्थ किया गया है। भारतीय वन सेवा 1988 बैच के आशीष कुमार भट्ट जो वाणिज्य- उद्योग और ऊर्जा विभाग के सचिव थे उन्हें उच्च शिक्षा विभाग में सचिव पदस्थ किया गया है।
Published on:
06 Sept 2017 11:17 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
