छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो और छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने आज नई दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने यूपीए सरकार में मंत्री रहे पी. चिदंबरम, ओडिशा के बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा की कंपनी के फंडिग मामला और पनामा पेपर लिक को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। जोगी ने मोदी सरकार से पूछा कि चिदंबरम मामले में जांच का दायरा सीमित क्यों? उनके कार्यकाल के दौरान दी गई सभी स्वीकृतियों की जांच की जाए।