5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यदि आपका जन्म 7, 16, या 25 तारीख को हुआ है तो आपमें है ये विशेष गुण

यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को हुआ है, तो जानें कैसा रहेगा आपका यह साल और किन बातों का रखें ख्याल।

2 min read
Google source verification

image

Ashish Gupta

Jan 15, 2017

future in 2017

future through numerology

रायपुर.
साल 2017 का शासित अंक है 8 व समग्र अंक 1 है। इसी कारण इस साल का स्वामी सूर्य है व उपस्वामी शनि है। वैदिक अंकशास्त्र के अनुसार किसी भी महीने की 7, 16, या 25 तारीख पर पैदा होने वाले लोगों का मूलांक 7 होता है अथवा अपने जन्म विवरण के कुल योग के योग 7 होने पर भाग्यांक 7 होता है।


मूलांक

7
के लोगों का कैसा रहेगा 2017

इस वर्ष सूर्य और केतु मिलकर पितृदोष का सृजन कर रहे हैं। अत: अपने घर में अपने पिता और बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। यह एक बहुत विचित्र ग्रहयोग है। इस मूलांक के जातक सावधानी से कार्य करें। ज्यादा लोभ के लालच में कोई नया कार्य न करें। अन्यथा भारी नुकसान हो सकता है। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि जल और अग्नि का समायोजन आपको भारी कष्ट दे सकता है अत: सतर्कता से कार्य करें।


- नेप्च्यून आपको अत्यंत महत्वाकांक्षी बनाएगा लेकिन सामान्य ढंग से नहीं। यह महत्वाकांक्षा दूसरों पर प्रभुत्व या शासन की नहीं होगी बल्कि आपके काम से संबंधित होगी, उसकी सफलता के लिए।


- आपके मन में गुप्त विद्याओं और दार्शनिक विषयों के साथ ही सभी ललित कलाओं जैसे संगीत, चित्रकला, काव्य, मंचकला आदि के प्रति प्रेम होगा। आपका व्यवहार शांत और शालीन होगा। आपमें भावुकता होगी जिसका झुकाव बहुत कुछ आध्यात्मवाद की ओर होगा। अपने साथियों के प्रति आप सहृदय और उनका भला करने वाले होंगे। आपके प्रेम-प्रसंगों में अनेक दर्द और निराशाएं होंगी लेकिन उनके कारण आप अपनी भावनाओं को कठोर और कटु नहीं होने देंगे।


- आप अपने विचारों और दूसरों की राय के बारे में मौलिक लीक से हटकर और स्वतंत्र होंगे। आप स्पष्ट पसंद और नापसंद वाले होंगे। आपके जीवन में लोमहर्षक अभियान और असामान्य तथा विचित्र प्रेम-प्रसंग आएंगे जिनकी आलोचना होगी तथा आपको परेशानी होगी।


- आप किसी ऐसे काम में सफल होंगे जिसमें आप विशुद्धत: अपने व्यक्तित्व पर निर्भर रहें, व्यापार-व्यवसाय में नहीं।


- आपमें सदा यात्रा और स्थान-परिवर्तन की तीव्र इच्छा रहेगी लेकिन आपको अपने स्वभाव की चंचलता को अच्छी तरह नियंत्रण में रखना चाहिए। आप व्यक्तियों और वातावरण दोनों के प्रति अत्यंत संवेदनशील होंगे। आपको प्रेरणा और अंतर्ज्ञान का वरदान होगा। रहस्यवादी या गुप्त विषयों पर लिखने में, या कल्पनावादी चित्रकारी में, या अपने निजी व्यक्तिवादी दृष्टिकोण से साहित्य-रचना में अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे।


आर्थिक दशा


इस वर्ष आपका न तो रुपए-पैसे से मोह होगा और न लीक वाले व्यापारिक जीवन से। फिर भी दूसरों के कल्याण के लिए आत्मत्याग की भावना से धन कमाना चाहेंगे और अपने मन को भाने वाले पद स्वीकार कर लेंगे। इसका यह मतलब नहीं कि आप धन नहीं कमा सकेंगे बल्कि आपके लिए स्वभाव के अनुकूल कुछ कर पाना कठिन होगा।


स्वास्थ्य


इस वर्ष स्वास्थ्य का प्रश्न पूरी तरह आपके मन पर निर्भर होगा। आम भाषा में आप देखने में बहुत तगड़े नहीं होंगे, पर तगड़े दिखने वाले लोगों से आपमें सहन-शक्ति अधिक होगी। अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। हृदयाघात की संभावना है।


पंकज महेश्वरी

(अंक ज्योतिष, वास्तु विशेषज्ञ)

मो. 7415114000

ये भी पढ़ें

image