- आपके मन में गुप्त विद्याओं और दार्शनिक विषयों के साथ ही सभी ललित कलाओं जैसे संगीत, चित्रकला, काव्य, मंचकला आदि के प्रति प्रेम होगा। आपका व्यवहार शांत और शालीन होगा। आपमें भावुकता होगी जिसका झुकाव बहुत कुछ आध्यात्मवाद की ओर होगा। अपने साथियों के प्रति आप सहृदय और उनका भला करने वाले होंगे। आपके प्रेम-प्रसंगों में अनेक दर्द और निराशाएं होंगी लेकिन उनके कारण आप अपनी भावनाओं को कठोर और कटु नहीं होने देंगे।