15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धमतरी में सड़क हादसा, रायपुर के एक ही परिवार के 5 की मौत

साप्ताहिक अवकाश के दिन गंगरैल डैम पिकनिक मनाने जा रहे रायपुर के एक ही परिवार की सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और 3 घायल है

2 min read
Google source verification

image

Chandu Nirmalkar

Jan 08, 2017

Road accident in dhamtari

Road accident in dhamtari

रायपुर. साप्ताहिक अवकाश के दिन गंगरैल डैम पिकनिक मनाने जा रहे रायपुर के एक ही परिवार के 5 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई और 3 घायल है। घटना धमतरी जिले के कुरूद के समीप कल्ले मुल्ले गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 पर हुई,जहां ट्रक ने बुलेरो को आमने-सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई।

Road accident in dhamtari
तीन घायल बताए जा रहे हैं,जिन्हे रायपुर के अंबेडकर अस्पताल और वीवाई अस्पताल लाया गया है। घायलों की स्थिति भी गंभीर बताी जा रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर के एक डॉक्टर अपने परिवार के साथ गंगरैल पिकनिक मनाने जा रहे थे,संडे को साप्ताहिक अवकाश का दिन होने के कारण पूरा परिवार गंगरेल जा रहा था। जाते समय ही कुरुद के समीप सड़क दुर्घटना हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से एबुंलेंस के जरिए घायलों को रायपुर लाया गया।

हिल गई राजधानी

राजधानी के एक ही परिवार के साथ हुई इस दुर्घटना ने पूरे शहर को हिला दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद छुट्टी के दिन पिकनिक मनाने गए अपने परिजनों से लोगों ने फोन पर कुशलक्षेम पूछी,जब तक परिजनों से बात नहीं हो गई,लोगों की सांसे अटकी रही। जिन लोगों की अपने परिवारों से बात नहीं हो पाई,वे पुलिस कन्ट्रोल रूम में फोन कर जानकारी लेते रहे।

राजधानी पुलिस को देर से मिली सूचना

सड़क हादसे की जानकारी रायपुर पुलिस को देर से मिली। घंटे के एक घंटे बाद तक राजधानी की पुलिस कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी। यहां तक धमतरी मुख्यालय की पुलिस भी दो घंटे तक मृतकों और घायलों की संख्या के बारे में कोी ठोस जानकारी नहीं दे पा रही थी।

ये भी पढ़ें

image