
बढ़ रहा रायपुर का दायरा... प्रॉपर्टी की खरीदी नए निवेश क्षेत्र की ओर ज्यादा
रायपुर। CG News : मास्टर प्लान 2031 में धमतरी, महासमुंद और बिलासपुर रोड की ओर राजधानी को विकसित करने का दायरा तय किया गया है। इसका असर मास्टर प्लान लागू होने से पहले ही दिखाई देने लगा था। अब एक माह में इन इलाकों में प्रॉपर्टी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। बीते एक माह में आउटर इलाकों में 2000 से ज्यादा संपत्तियों की रजिस्ट्री हो चुकी है। यदि बीते एक साल की बात करें तो 13 हजार से ज्यादा रजिस्ट्री इन इलाकों में हो चुकी थी, जिसमें कमर्शियल भूमि सबसे ज्यादा है। जमीन के कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि बिलासपुर रोड में सबसे ज्यादा कमर्शियल और औद्योगिक भूमि की डिमांड बढ़ी है। टाटीबंध-सिलतरा एनएच बाइपास से लगी हुई 320 एकड़ जमीन की खरीदी-बिक्री हो चुकी है। बता दें कि रायपुर शहर का दायरा 50 हजार 72 हेक्टेयर तक बढ़ाया गया है।
बिलासपुर रोड में इसलिए कमर्शियल लैंड की डिमांड
बिलासपुर की ओर औद्योगिक केंद्र, लॉजिस्टिक, कमर्शियल हब लोहा उद्योग के लिए प्रस्तावित किया गया है। यहां गोदाम, उद्योग, ट्रांसपोर्ट नगर, लॉजिस्टिक पार्क बनाने के लिए भूमि उपयोग प्रस्तावित किया गया है।
टीएनसी से मिली जानकारी के मुताबिक अब राजधानी के महासमुंद, बलौदाबाजार और पुराना व नया धमतरी रोड में नए-नए टाउनशिप के लेआउट एप्रूवल के लिए आवेदन किया गया है। इस इलाके में पहले से ही 40 से ज्यादा प्रोजेक्ट रनिंग कंडीशन में हैं। बलौदाबाजार, महासमुंद, बोरियाकला एजुकेशन हब, कचना प्रीमियम रेसिडेंशियल जोन और धमतरी रोड के क्षेत्र को आवासीय क्षेत्र के रुप में विकसित करने का प्रस्ताव दिया गया। 1782 हेक्टेयर भूमि को आवासीय रूप में विकसित करने का प्लान है।
इन एरिया में जमीन की बड़ी डिमांड
बिलासपुर, महासमुंद, बलौदाबाजार और पुराना व नया धमतरी रोड में दुकानें, स्कूल और अस्पताल के लिए भूमि उपयोग प्रस्तावित किया गया है। इसके मुख्य मार्ग से 200 मीटर दोनो ओर मिश्रित लैंड यूज तय किया गया है।
मास्टर प्लान आने से पहले ही आउटर इलाकों में जमीन की डिमांड तेजी से बढ़ी है। अब लोग निवेश क्षेत्रों में जमीन तलाश रहे हैं। इससे यह तय है कि मास्टर प्लान में तय लैड यूज के मुताबिक लोग जमीन में निवेश कर रहे हैं।
-मोहन वर्मा, एक्सपर्ट
जमीन की डिमांड ठीक चल रही है। शासन के द्वारा तय लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर काम किया जा रहा है। बीते एक माह में रजिस्ट्री की संख्या में इजाफा हुआ है।
-आशुतोष कौशिक, मुख्य पंजीयक, रायपुर
Published on:
05 Sept 2023 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
