रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 फरवरी से चल रहे कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में 25 फरवरी को प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि जब पार्टी का राजनीतिक सितारा कमजोर था, तब सोनिया जी ने अपने नेतृत्व में 2004 और 2009 के चुनावों में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। सोनिया जी की नेतृत्व शैली सर्वसहमति बनाने और सभी को यह विश्वास देने की रही है कि उसकी पार्टी में सुनवाई होगी।