10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Raipur Sky Walk News: 70 करोड़ का स्काई वॉक टूटेगा या फिर नए सिरे से होगा निर्माण, डिप्टी सीएम अरुण साव ने दिया ये आदेश

Raipur Sky walk News: राजधानी रायपुर में निर्माणाधीन स्काई वाक पर लंबी चर्चा के बाद आखिरकार साय सरकार ने इसे नए सिरे से बनाने का फैसला लिया है…

2 min read
Google source verification
raipur Sky Walk news

Raipur News: उप मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने शुक्रवार को वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों के साथ अधीक्षण अभियंताओं और कार्यपालन अभियंताओं की बैठक लेकर रायपुर तथा दुर्ग राजस्व संभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने दोनों संभागों में सड़क निर्माण, सेतु निर्माण और भवन निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

Raipur Sky Walk News: साव ने विधि एवं विधाई कार्य विभाग की केंद्र प्रवर्तित और राज्य प्रवर्तित योजनाओं के तहत निर्माणाधीन भवनों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने इनका निर्माण तेजी से पूर्ण करने को कहा। उन्होंने रायपुर में स्काई-वॉक निर्माण का काम भी जल्द शुरू करने को कहा।

यह भी पढ़ें: 70 करोड़ के स्काई वाक पर जंग, पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा- हमने शुरू किया था हम ही बनाएंगे

Raipur Sky Walk News: उप मुख्यमंत्री ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा, विभाग के कार्यों का नकारात्मक फीडबैक नहीं आना चाहिए। सभी अधिकारी प्रो-एक्टिव होकर काम करें। उन्होंने रायपुर और दुर्ग संभाग की खराब सड़कों की मरम्मत का काम आगामी नवंबर तक हर हाल में पूर्ण करने को कहा। साव ने वृहद पुलों और रेलवे ओवरब्रिजेस के नए कार्यों के प्रस्ताव अक्टूबर तक भारत सरकार को भेजने को कहा।

रेलवे ओवरब्रिज के कार्य मिशन मोड पर पूर्ण करें

उप मुख्यमंत्री साव ने बैठक में अधीक्षण अभियंताओं और कार्यपालन अभियंताओं से रेलवे ओवरब्रिज के कार्यों को मिशन मोड पर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने कहा, सड़कों, पुलों और ओवरब्रिजेस का निर्माण अधोसंरचना विकास से जुड़ा है। सभी निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित हो। गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं है।

लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 तथा पूर्व के सड़क नवीनीकरण के स्वीकृत कार्यों की भौतिक और वित्तीय प्रगति की भी समीक्षा की। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बैठक में अधिकारियों को विभागीय निर्देशों और एसओपी का कड़ाई से पालन करने को कहा।