16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यदि 25 पैसे का ये गैंडे वाला सिक्का आपके पास है तो जल्द चमकने वाली है किस्मत

 सच में यदि ये गैंडे बना हुआ ये 25 पैसे का सिक्का आपके पास है तो आप जल्द ही मालामाल बनने वाले हैं। 

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Jain

Dec 20, 2016

25 paisa coin is very blesswith

25 paisa coin is very blesswith

रायपुर. सच में यदि ये गैंडे बना हुआ ये 25 पैसे का सिक्का आपके पास है तो आप जल्द ही मालामाल बनने वाले हैं। क्योंकि इस 25 पैसे के सिके कि कीमत बाजार में दो लाख से एक करोड़ रुपए तक है। जहां इस सिके के खरीदने वाले हैं, वहीं दूसरी तरफ इसके बेचने वालों की भी कतार लगी हुई है। आश्चर्य चकित मत होइए यह सही है। देश के आन्ध्रप्रदेश राज्य में सिक्के की दुकान लगाने वाले व्यापारी के पास इसी तरह कुछ सिक्के संग्रहित किये हैं जिनमें से 1 रुपए, 50 पैसे और 25 पैसे का गैंडे वाला ये सिक्का उन्होंने तीन लाख रूपये में बेचा है। यदि आपके पास भी तरह के सिक्के हैं तो उन्हें आप भी ऑनलाइन शॉप पर बेच सकते हैं।

इस वेबसाइट (http://www.indian-coins.com/buy-sell-coins-notes-free/1-coins-for-sale ) पर जाकर NEW ADD पर क्लिक करके सिक्के की फोटो अपलोड करके उसकी कीमत तय कर दीजिये। सहमति बनने के बाद खरीददार आपसे स्वयं संपर्क करेगा।
जानिए पैसे का च्गैंडेज् वाला सिक्के का इतिहास
पाई, अधेला और दुअन्नी, एक पैसा, दो पैसे, पांच पैसे, दस पैसे और 20 पैसे के बाद अब चवन्नी भी आज से इतिहास में समा गई। चवन्नी धातु का एक सिक्का मात्र नहीं थी बल्कि हमारे इतिहास का एक ऐसा गवाह भी थी जिसने वक्त के न जाने कितने उतार चढ़ाव देखे।

सन् 1919, 1920 और 2921 में जार्ज पंचम के समय खास चवन्नी बनाई गई थी. इसका स्वरूप पारंपरिक गोल न रखते हुए अष्ट भुजाकार रखा गया था। यह चवन्नी निकल धातु से तैयार हुई थी लेकिन यह खास आकार लोगों को लुभा नहीं पाया।

इतिहासकारों की मानें तो यह पहली ऐसी चवन्नी थी जिसका आकार गोल नहीं था। इतिहासकार बताते हैं कि मशीन से बनी चवन्नी पहली बार 1835 में चलन में आई उसे ईस्ट इंडिया कंपनी के विलियम चतुर्थ के नाम पर जारी किया गया था। तब यह चांदी की हुआ करती थी।

ये भी पढ़ें

image