12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एयर ओडिशा रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट का टायर खराब 22 सितंबर तक रद्द हुई उड़ान

एयर ओडि़शा ने जुलाई महीने से लेकर अब तक 7 बार विमानों का परिचालन बंद किया है

2 min read
Google source verification
air odisha

एयर ओडिशा रायपुर-जगदलपुर फ्लाइट का टायर खराब 22 सितंबर तक रद्द हुई उड़ान

रायपुर . रायपुर-जगदलपुर उड़ान 19 सीटर फ्लाइट को एक बार फिर रद्द कर दिया गया है। अब तकनीकी खराबी के नाम पर विमान का टायर खराब होने की जानकारी सामने आई है। इसे एक बार फिर २२ सितंबर तक के लिए रद्द किया गया है।

एयर ओडि़शा के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट का परिचालन बंद है। झारसुगड़ा उड़ान को डीजीसीए से अनुमति मिल चुकी है। 22 सितंबर से उड़ान शुरू होगी। फेरे बढऩे की वजह से फ्लाइट का टायर बदला जा रहा है। झारसुगड़ा से रायपुर और रांची की भी कनेक्टिविटी मिलेगी। नए शेड्यूल के अंतर्गत समय-सारिणी में परिवर्तन किया जाएगा।

50 दिन में 7 बार बदला शेड्यूल : एयर ओडि़शा ने जुलाई महीने से लेकर अब तक 7 बार विमानों का परिचालन बंद किया है। ढाई महीने के भीतर एयर ओडि़शा की फ्लाइट में कई बार तकनीकी खराबी देखने को मिली है। कंपनी ने बार-बार शेड्यूल में परिवर्तन किया। विमानन कंपनी ने तकनीकी खराबी के नाम पर पहली बार 7 जुलाई से उड़ान बंद की थी, इस दरमियान 7 बार शेड्यूल बदला।

अगस्त महीने में 10,14 और फिर 24 अगस्त तक को उड़ान की संभावना जताई गई थी, लेकिन जुलाई और अगस्त महीने में परिचालन की तारीख आगे बढ़ती रही। 50 दिनों के भीतर 7 बार शेड्यूल में परिवर्तन से यात्री खासे नाराज रहे। कई बार यात्रियों से बुकिंग ले ली गई, जिसे बाद में रिफंड करना पड़ा। वाद-विवाद भी हुआ।

पार्र्किंग स्टैंड में इजाफा होने के बाद अब स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में 24 घंटे की पार्र्किंग अगले महीने से शुरू की जाएगी। वर्तमान में ५ विमानों को खड़े किए जाने की सुविधा है। अगले महीने से यहां एक साथ 8 विमान खड़े हो सकेंगे। अगले महीने नई फ्लाइट की भी उम्मीद जताई जा रही है। जिसमें रायपुर से हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और अन्य शहरों के लिए नई फ्लाइट शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले माना एयरपोर्ट प्रबंधन ने कहा था कि एयरपोर्ट पर 200 रु. प्रति घंटे किराए पर जगह उपलब्ध कराई जाएगी। विवेकानंद एयरपोर्ट में हाल ही में रन-वे की लंबाई बढ़ाई गई है।

वर्तमान समय सारिणी








































स्टेशन से स्टेशन तकप्रस्थानआगमन
भुनेश्वर-रायपुर6.107.40
रायपुर-जगदलपुर8.008.55
जगदलपुर-विशाखापट्टनम9.109.35
विशाखापट्टनम-जगदलपुर10.0510.50
जगदलपुर-रायपुर11.0511.55
रायपुर-भुवनेश्वर12.1513.40

बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग