हांफते हुए आया बच्चा, कहने लगा अंकल मुझे बचा लो, ये लोग मेरा किडनैप कर रहे हैं

बच्चे अकेला पाकर टाटा-एस सवार नकाबपोश तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया और  हाथ बांधकर बोरा में भरकर टाटा एस गाड़ी के ट्रॉली में डाल दिए

2 min read
Dec 28, 2016
minor's kidnap
रायपुर. राजधानी के सरस्वती नगर से बुधवार को शाम के समय एक बच्चे का अपहरण हो गया। शाम पांच बजे के आसपास हुई इस घटना से मोहल्ले में सनसनी फैल गई है। छठवी कक्षा में पढऩे वाला बच्चा ट्यूशन पढ़कर घर आने के बाद खेलने निकलना था। उसे अकेला पाकर टाटा-एस सवार नकाबपोश तीन युवकों ने पकड़ लिए और बच्चे का हाथ बांधकर बोरा में भरकर टाटा एस गाड़ी के ट्रॉली में डाल दिए।स्टेशन रोड पहुंचकर गाड़ी खड़ा किए तो बच्चा कूद कर स्टेशन भागा और रेलवे पुलिस से कहने लगा - अंकल... अंकल बचा ये मुझे किडनैप कर रहे हैं। बच्चे का बयान दर्ज कर उसके माता-पिता को सौंप दिया गया है।

बच्चे का घर सरस्वती नगर थाने के पीछे और सरस्वती स्टेशन से लगा हुआ है। महेश कुमार गुप्ता उम्र 12 साल कक्षा 6वीं में पढ़ता है। उसके पिता गंगा प्रसाद गुप्ता कॉस्मेटिक सामान का मार्केटिंग करते हैं और मम्मी मंजू गुप्ता गृहणी है। स्कूल से आने के बाद अपने मम्मी को बताकर खेलने निकला था, जब वह आधे घंटे में लौट कर नहीं आया तो उसकी मम्मी घर के आसपास ही उसे ढूंढने निकली। बच्चा नहीं मिलने पर वह काफी घबरा गई थी। मोहल्ले के लोगों के साथ वह सरस्वती नगर थाने रिपोर्ट दर्ज कराने जा ही रही थी कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) थाने से उसके मोबाइल पर फोन आया तो दौड़ते भागते स्टेशन दौड़ी। तब जाकर राहत की सांस ली।

अंकल... अंकल बचा लो
12 साल का महेश ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उसने बताया कि वह खेलते हुए रामनगर अंडरब्रिज के पास पहुंच गया था और उसके साथ लौट गए थे। जब वह लौट रहा था टाटा एस गाड़ी में तीन लड़के जो मुंह बांधे हुए थे उसे पकड़ लिए और हाथ बांध कर बोरे में डालकर गाड़ी की ट्राली में डाल दिए। दिशा कॉलेज के सामने से होते हुए रेलवे के आरक्षण केंद्र के पास वाली रोड में गाड़ी खड़ा किए और तीन कहीं चले गए। मौका पाकर वह भागकर प्लेटफार्म एक पर पहुंचता। वहां तैनात आरपीएफ के जवानों को पूरी बात बताई।


पहले स्टेशन मास्टर के पास ले गए
आरपीएफ प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि जवान बच्चे को पहले स्टेशन मास्टर के पास ले गए। उन्हें सूचना मिल्हते हुए तुरंत सरस्वती नगर थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी। आरपीएफ पोस्ट में बच्चे का बयान दर्ज कर मामले को सरस्वती नगर पुलिस को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी ए. अंसारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

मोहल्ले के लोग भी पहुंचे
बच्चे के पिता गंगा प्रसाद मम्मी मंजू सहित मोहल्ले के लोग भी आरपीएफ थाने पहुंच गए। गंगा प्रसाद ने बताया कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सरस्वती नगर में न तो ठीक से लाइट जलती है और स्टेशन पास में होने से हमेशा आवारा किस्म के लड़कों का जमावड़ा रहता है।
Published on:
28 Dec 2016 11:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर