25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: रायपुर के देवाशीष और मंत्रिप्त को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार, देशभर के 16 श्रेष्ठ प्रतिभागी हुए सम्मानित

CG News: भारत सरकार का सर्वोच्च ‘राष्ट्रपति पुरस्कार’ प्रदान किया गया। यह समान उन्हें 22 जुलाई को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: रायपुर के देवाशीष और मंत्रिप्त को मिला राष्ट्रपति पुरस्कार, देशभर के 16 श्रेष्ठ प्रतिभागी हुए सम्मानित

राष्ट्रपति भवन में मिला स्काउट-गाइडिंग का सर्वोच्च पुरस्कार (Photo Patrika)

CG News: रायपुर के दो युवाओं ने स्काउटिंग-गाइडिंग के क्षेत्र में राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स से जुड़े रेंजर मंत्रिप्त कौर संधू और रोवर देवाशीष माखीजा को भारत सरकार का सर्वोच्च ‘राष्ट्रपति पुरस्कार’ प्रदान किया गया। यह समान उन्हें 22 जुलाई को राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार वर्ष 2018, 2019, 2020 और 2021 की संयुक्त राष्ट्रीय परीक्षा के आधार पर चयनित देशभर के 16 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को दिया गया, जिसमें हर वर्ष की चार श्रेणियों स्काउट, गाइड, रोवर और रेंजर से एक-एक चयनित प्रतिभागी को चुना गया।

देवाशीष का स्टार्टअप, मंत्रिप्त कर रही यूपीएससी की तैयारी

देवाशीष माखीजा, रायपुर के लाखे नगर निवासी हैं और वर्तमान में अपना स्टार्टअप संचालित कर रहे हैं। वहीं, मंत्रिप्त कौर संधू महावीर नगर की रहने वाली हैं और इन दिनों यूपीएससी की तैयारी कर रही हैं। स्काउट गाइड के स्टेट को-ऑर्डिनेटर दिलीप पटेल कहते हैं इन दोनों युवाओं की यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व का विषय है, बल्कि स्काउटिंग-गाइडिंग से जुड़ी नई पीढ़ी के लिए भी प्रेरणा है। उन्होंने बताया, 9 साल पहले मुझे भी राष्ट्रपति पुरस्कार मिला था।