
Rajya Sabha elections: छत्तीसगढ़ से राज्यसभा से एक सीट के लिए BJP प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह आज नामांकन दाखिल कर दिया। विधानसभा में देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपना नामांकन भरा। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें वर्ल्ड के सबसे डायनामिक और डैशिंग लीडर बताया है।
आगे कहा कि आज नामांकन दाखिल कर बहुत अच्छा लग रहा है और बड़ी खुशी का वक्त है। उन्होंने कहा, हमारे आदिवासी वर्ग के लिए, सर्व समाज के लिए आवाज उठाएंगे। इसके लिए हमारे पार्टी, केंद्रीय नेतृत्व को और प्रदेश नेतृत्व को सारा श्रेय जाता है।
राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाने पर कहा कि मेरा सौभाग्य है कि दुनिया के सबसे सबसे डायनामिक और डैशिंग लीडर के साथ काम कर रहा हूं, फिलहाल मेरा राजनीति जीवन सार्थक हो गया है। उनके साथ काम करके प्रदेश के विकास के और काम करेंगे।
नामांकन दाखिल के लिए बीजेपी उम्मीदवार प्रताप सिंह के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचने पर बीजेपी ने देवेंद्र प्रताप सिंह का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया।
Published on:
14 Feb 2024 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
