1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

डॉ. रमन सिंह आज मजदूर टिफिन वितरण योजना का शुभारंभ किया

डॉ. रमन सिंह रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में आज मनरेगा मजदूर टिफिन वितरण योजना का शुभारंभ किया

Google source verification

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम में आज मनरेगा मजदूर टिफिन वितरण योजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अजय चंद्राकर कार्यक्रम की अध्यक्षता की। बता दें कि छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) में वर्तमान में 38 लाख परिवार रजिस्टर्ड हैं। योजना के दायरे में करीब 10 लाख 83 हजार मजदूर आ रहे हैं। अब 10 अगस्त से इन मजदूरों को टिफिन दिया जाएगा।


मनरेगा के तहत पिछले तीन सालों में किसी भी साल लगातार 30 दिन तक काम करने वाले मजदूरों को टिफिन देने की योजना बनाई गई है। बताया जा रहा है कि टिफिन के लिए शासन ने नागपुर की कंपनी को टेंडर दिया है। सरकार ने मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों को यह टिफिन बाक्स मुफ्त देगी। इससे पहले सरकार शहरी श्रमिकों के लिए सस्ती दर पर गरम भोजन शुरू कर चुकी है।