
रायपुर. Ranji Cricket Trophy : बीसीसीआई रणजी क्रिकेट ट्रॉफी-2023 के लिए छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने प्रदेश की संभावित 37 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा (CG Cricket Team) कर दी है। चयनित खिलाड़ी अब सीएससीएस की ओर से आयोजित होने वाले (CG Sport news) प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद फाइनल टीम की घोषणा की जाएगी। (Chhattisgarh Hindi news) संभावित टीम का चयन अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के किए प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
चयनित 37 खिलाड़ी
Raipur Hindi news : अजय मंडल, अमनदीप खरे, अनुज तिवारी, आशीष पांडे, आशीष सिंह चौहान, आशुतोष सिंह, अवनीश धारीवाल, आयुष सिंह ठाकुर, देव आदित्य, दीपक सिंह, जी. सत्यविकास, गगनदीप , हरप्रीत सिंह भाटिया, हरविन्द्र, इयान कोस्टर, जिवेश भुटटे्, एम. रवि किरन, मयंक, मो. शाहबाज हुसैन, पंकज राव, पवनदीप, प्रशांत साई, ऋषभ तिवारी, संगीत सोनी, संजीत देसाई, सत्यम, शशांक, शशांक सिंह, शुभम अग्रवाल, शुभम मौर्य, शुभम सिंह, सिद्धार्थ, सौरभ , सुमित रुईकर, उत्कर्ष तिवारी, वासुदेव बरेठ, विश्वास मलिक।
Published on:
05 Jul 2023 01:27 pm

बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
