24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रवि सिन्हा होंगे नए रॉ चीफ

Chhattisgarh News: 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रवि सिन्हा नए रॉ चीफ होंगे। वे मौजूदा चीफ सामंत गोयल, आईपीएस (पंजाब 84) का स्थान लेंगे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रवि सिन्हा होंगे नए रॉ चीफ

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रवि सिन्हा होंगे नए रॉ चीफ,बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रवि सिन्हा होंगे नए रॉ चीफ,बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रवि सिन्हा होंगे नए रॉ चीफ

Chhattisgarh News: रायपुर. 1988 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस रवि सिन्हा नए रॉ चीफ( New Raw Chief) होंगे। वे मौजूदा चीफ सामंत गोयल, आईपीएस (पंजाब 84) का स्थान लेंगे, जो 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। रवि सिन्हा, दो साल तक इस पद पर रहेंगे। RAW - भारत की अन्तरराष्ट्रीय गुप्तचर संस्था है। इसका गठन सितम्बर 1968 में किया गया था। जब अन्वेषण ब्यूरो (जो पहले घरेलू व अन्तरराष्ट्रीय विषय संभालती थी) 1962 के भारत-चीन युद्ध व 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अच्छे प्रकार कार्य नहीं कर पायी थी।

यह भी पढ़ें CGPSC Controversy : BJP करेगी सीएम हाउस का घेराव, 6 सड़कों पर आज आवाजाही बंद, तैनात हुए फाॅर्स

Chhattisgarh News:जिसके चलते भारत सरकार को एक ऐसी संस्था की आवश्यकता की अनुभूति हुई जो स्वतन्त्र और सक्षम तरीके से बाह्य जानकारियाँ एकत्रित कर सके। रॉ का मुख्य कार्य जानकारी एकत्रित करना, आतंकवाद को रोकना व गुप्त ऑपरेशनों को करना इत्यादि। इसके साथ ही यह विदेशी सरकारों, कम्पनियों व मानवों से मिली जानकारी पर कार्य करता है ताकि भारतीय नीति निर्माताओं को सही मन्त्रणा दी जा सके।

यह भी पढ़ें CG Assembly Election 2023 : विधायक के गांव में पानी के लिए तरसे लोग, सड़क और घरों में बहती है नालियां