सीईओ ने किया फ्लैट्स का दौरा
रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमडी कावरे ने आज वसूली के संबंध में हुई एक बैठक में यह निर्देश दिए, वहीं पिछले दो दिनों से वे इन फ्लैट्स में जा कर बकाया राशि नहीं देने वालों से मुलाकात की और उन्हें बकाया जमा करने को कहा।
कई बार नोटिस
प्राधिकरण की बार-बार की नोटिस और सूचना देने के बावजूद भी राशि जमा नहीं करने के कारण बकाया राशि में काफी इजाफा हुआ। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना की हीरापुर, सरोना और बोरियाखुर्द के फ्लैट्स में जिन आवंटितियों पर एक लाख रुपए या उससे अधिक की राशि बकाया है उनको पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।
राजस्व विभाग की लगाई ड्यूटी
आरडीए ने अब राजस्व शाखा के आधे दिन की ड्यूटी बकाया राशि की वसूली के लिए लगा दी है। अधिकारी योजना स्थल पर जा रहे हैं। प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ एसआर दीवान के नेतृत्व में सहायक राजस्व अधिकारी आरएस दीक्षित सहित टीम को इस कार्य में लगाया गया है।