scriptरायपुर के इन इलाकों में रहने वालों के लिए आने वाली है मुसीबत, जानिए क्यों | RDA takes action against for recovery of balance amount | Patrika News
रायपुर

रायपुर के इन इलाकों में रहने वालों के लिए आने वाली है मुसीबत, जानिए क्यों

अगर आपकी रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) ने की राशि बकाया है तो अलर्ट हो जाएं, क्योंकि बकाया राशि वसूली के लिए अभियान तेज कर दिया है।

रायपुरDec 14, 2017 / 05:26 pm

Ashish Gupta

Raipur Development Authority

RDA takes action against for recovery of balance amount

रायपुर . अगर आपकी रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) ने की राशि बकाया है तो अलर्ट हो जाएं, क्योंकि बकाया राशि वसूली के लिए अभियान तेज कर दिया है। दरअसल, आरडीए की कुल 22 करोड़ रुपए की राशि बकाया है। प्राधिकरण ने बोरियाखुर्द, हीरापुर, सरोना आदि फ्लैट्स में 1 लाख रुपए से अधिक बकाया राशि वाले परिवारों के नल कनेक्शन काटने का फरमान जारी किया है, वहीं बकाया राशि के एकमुश्त भुगतान पर सरचार्ज राशि में 5 फीसदी की छूट की भी घोषणा की गई है।

शहर को स्वच्छता रैकिंग में नंबर-१ बनाने, लोगों से करवा रहे स्वच्छता एप डाउनलोड

सीईओ ने किया फ्लैट्स का दौरा
रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमडी कावरे ने आज वसूली के संबंध में हुई एक बैठक में यह निर्देश दिए, वहीं पिछले दो दिनों से वे इन फ्लैट्स में जा कर बकाया राशि नहीं देने वालों से मुलाकात की और उन्हें बकाया जमा करने को कहा।

महिला से गंदी हरकत करने पर बर्खास्त हुआ AIG, बहाली के प्रस्ताव पर भड़कीं मंत्री

कई बार नोटिस
प्राधिकरण की बार-बार की नोटिस और सूचना देने के बावजूद भी राशि जमा नहीं करने के कारण बकाया राशि में काफी इजाफा हुआ। डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी आवास योजना की हीरापुर, सरोना और बोरियाखुर्द के फ्लैट्स में जिन आवंटितियों पर एक लाख रुपए या उससे अधिक की राशि बकाया है उनको पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।

मंत्री के इस बयान से किसानों में भड़का गुस्सा, बोले- किसानों से माफी मांगें नहीं तो..

राजस्व विभाग की लगाई ड्यूटी
आरडीए ने अब राजस्व शाखा के आधे दिन की ड्यूटी बकाया राशि की वसूली के लिए लगा दी है। अधिकारी योजना स्थल पर जा रहे हैं। प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ एसआर दीवान के नेतृत्व में सहायक राजस्व अधिकारी आरएस दीक्षित सहित टीम को इस कार्य में लगाया गया है।

Hindi News / Raipur / रायपुर के इन इलाकों में रहने वालों के लिए आने वाली है मुसीबत, जानिए क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो