
एनआईटी और ग्रीन टेक कंपनी ने एमओयू पर किये हस्ताक्षर (Photo Patrika)
CG News: तकनीकी शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक अहम पहल करते हुए एनआईटी रायपुर और रुनाया ग्रीन टेक ने आपसी सहयोग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी का उद्देश्य छात्राओं को न सिर्फ आर्थिक सहायता देना है, बल्कि उन्हें औद्योगिक अनुभव, इंटर्नशिप और मार्गदर्शन के अवसर भी देना है।
इस समझौते के माध्यम से रुनाया रीच स्कॉलरशिप प्रोग्राम को एक्टिव किया जाएगा, जो खासतौर पर इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी की पढ़ाई कर रहीं छात्राओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह साझेदारी न केवल महिला इंजीनियरों को सशक्त बनाएगी, बल्कि महिला नेतृत्व और तकनीकी तालमेल की दिशा में मिसाल बन सकती है।
सकारात्मक बदलाव की शुरुआत
मनोज कुमार चोपकर, डीन छात्र कल्याण ने इसे एक सकारात्मक बदलाव की शुरुआत बताते हुए कहा कि यह पहल छात्राओं को तकनीकी दुनिया में आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। रुनाया रीसाइक्लिंग बिजनेस के सीईओ जगन्नाथ प्रसाद राउत्रे ने कहा, हम मानते हैं कि जब महिला छात्रों को समान अवसर मिलते हैं तो वे समाज में सार्थक बदलाव की कड़ी बनती हैं।
यह सहयोग हमारी उसी सोच को आगे ले जाता है। एमओयू पर एनआईटी रायपुर के निदेशक प्रो. एनवी रमना राव और रुनाया के सीएफओ राजेन्द्र नवांधर ने हस्ताक्षर किए। रुनाया की एचआर और सीएसआर प्रमुख अमिता कर, एनआईटी के डीन, फैकल्टी सदस्य इस करार को शिक्षा और उद्योग के बीच सेतु की तरह देख रहे हैं, जो भविष्य में छात्राओं को कोर सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने का अवसर देगा।
Updated on:
18 Jul 2025 12:00 pm
Published on:
18 Jul 2025 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
