Raipur crime news : ऐसे ही एक सवारी ऑटो वाले की गुंडागर्दी का शिकार बुजुर्ग दंपती हो गए।
राजधानी रायपुर (Raipur crime news ) में अब ऑटो चालाकों की गुंडागर्दी सामने आई है। सामने आए ताजा मामले के बाद अब हर शख्स को संभलकर ऑटो की सवारी करनी होगी। शहर में रात अगर सवारी ऑटो की जरूरत हो गई, तो संभल के चलना होगा। कई ऑटो वाले नशे में धुत रहते हैं या फिर गुंडागर्दी करते हैं। ऐसे ही एक सवारी ऑटो वाले की गुंडागर्दी का शिकार बुजुर्ग दंपती हो गए।
बुजुर्ग महिला से गाली-गलौज करते हुए नीचे उतारा और उनके 60 साल के पति को जबरदस्ती प्रोफेसर कॉलोनी ले गया। वहां एक जगह ऑटो रोका, फिर लाठी निकालकर बुजुर्ग की जमकर पिटाई की। इसके बाद भाग निकला। बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना का कारण महज इतना है कि बुजुर्ग दंपती से कहा कि अग्रसेनधाम चौक से तेलीबांधा तक 10 रुपए लगता है। इतने में ऑटो चालक ने उन्हें भला बुरा कहना शुरू कर दिया।
पुलिस के मुताबिक मनोरमा बघेल और उनका पति भरत बघेल बुधवार को लाभांडी से तेलीबांधा जाने के लिए निकले थे। रात करीब 10.45 बजे अग्रसेन धाम चौक तक दोनों पैदल गए। इस बीच एक ऑटो सीजी 04 टी 9290 आई। दोनों ने ऑटो को रूकवाया और तेलीबांधा तक चलने के लिए कहा। दोनों बुजुर्ग ऑटो में बैठ गए। इसके बाद किराए को लेकर बात हुई, ऑटो वाला तेलीबांधा तक 50 रुपए मांगने लगा।
बुजुर्ग महिला ने 10 रुपए प्रति सवारी देते हैं कहा। इससे ऑटो चालक नाराज हो गया। बुजुर्ग महिला से गाली-गलौज करने लगा। महिला इसका विरोध करते हुए ऑटो से नीचे उतरी, लेकिन उनका पति नहीं उतर पाया। इस बीच ऑटो चालक ने तेजी से गाड़ी आगे बढ़ा दिया। बुजुर्ग ऑटो रोकने के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन ड्राइवर ऑटो को और तेज चलाते हुए प्रोफेसर कॉलोनी तक ले गया।
वहां ऑटो रोका। इसके बाद एक लाठी निकालकर बुजुर्ग से गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई करने के बाद वहां से भाग निकला। इस बीच आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की शिकायत तेलीबांधा थाने में की गई। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।