10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Black Fungus Infection: शुक्र है एक संक्रमित से किसी अन्य स्वस्थ व्यक्ति में नहीं फैलता ब्लैक फंगस

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बीच म्यूकोरमाइकोसिस (Black Fungus) के मरीजों की संख्या अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है। राहत की बात है कि एक से दूसरे व्यक्ति में इसके संक्रमण फैलने का खतरा नहीं है।

2 min read
Google source verification
coronavirus_case.png

CG Corona Update: राजधानी में कोरोना का खतरा फिर बढ़ा, 24 घंटे में मिले सर्वाधिक इतने मरीज

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बीच म्यूकोरमाइकोसिस (Black Fungus) के मरीजों की संख्या अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है। राहत की बात है कि एक से दूसरे व्यक्ति में इसके संक्रमण फैलने का खतरा नहीं है। एम्स में 23 मरीज भर्ती हैं। वहीं 6 मरीजों की काउंसिलिंग की गई है, जिनके देर रात भर्ती होने की संभावना जताई जा रही है। भिलाई-दुर्ग के सबसे ज्यादा 13 मरीज भर्ती हैं। रायपुर के 5, राजनंदगांव के 2 और कबीरधाम, महासमुंद एवं चांपा के एक-एक रोगी शामिल हैं।

इधर, आंबेडकर अस्पताल में भी दो मरीज भर्ती हो गए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। एम्स में भर्ती मरीजों में 7 का सफल ऑपरेशन किया गया है, जबकि शेष रोगियों के ऑपरेशन की औपचारिकताएं पूर्ण की जा रही है। एम्स में 16 रोगी पुरुष हैं और 7 महिलाएं हैं। इनमें से 17 मरीज 30 से 60 वर्ष की आयुवर्ग के हैं जबकि एक 30 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक 5 हैं। दो मरीजों में फंगस अधिक घातक स्थिति में पहुंच गया है, जिनका ऑपरेशन मस्तिष्क तक किया जाएगा। इन रोगियों को ठीक होने में 15 से 40 दिन तक का समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस का विस्फोट: एक साथ मिले इतनी बड़ी संख्या में नए मरीज

प्रदेश के सभी जिलों से दवा व इंजेक्शन की डिमांड
खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक से प्रदेश के सभी जिलों से ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिए टेबलेट पोसाकोनाजोल एवं इंजेक्शन एम्फोटेरसिन-बी की मांग की गई है। रायपुर जिले के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के निरीक्षक नीरज साहू के मुताबिक, बाजारों में जितनी दवा व इंजेक्शन थी उसे शासकीय व निजी अस्पतालों में पहुंचा दिया गया है।

होलसेलर, स्टॉकिस्ट, सीएंडएफ से ब्लैक फंगस की दवाओं व इंजेक्शन की वर्तमान में उपलब्ध मात्रा की जानकारी प्रतिदिन ली जा रही है। सभी अस्पताल संचालकों से दवा व इंजेक्शन की कितनी आवश्यकता है, इसकी जानकारी मांगी गई है। जरूरत की हिसाब से दूसरे राज्यों से मंगाया जाएगा। खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियंत्रक केडी कुंजाम के मुताबिक, सभी जिलों से दवा व इंजेक्शन की मांग की गई है। सभी जिलों का डाटा कलेक्ट किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कोरोना के बीच ब्लैक फंगस का खतरा: मरीजों की तेजी से बढ़ रही है संख्या, जानें लक्षण और बचाव

रायपुर एम्स के निदेशक डॉ. नितिन एम नागरकर ने कहा, स्टेरॉयड का अनावश्यक प्रयोग न करें, एंटीबायोटिक के गैर जरूरी प्रयोग से बचें। डायबिटीज सहित अन्य बीमारियों को नियंत्रण में रखकर इससे बचा जा सकता है। ब्लैक फंगस के संक्रमण का प्रसार एक से दूसरे में नही होता है।