22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस मॉडल की तस्वीर, पॉप सिंगर रिहाना से मिलती इसकी शक्ल

इंटरनेट पर वायरल होने वाले इंडियन मॉडल रेने कुजुर जो की हूबहू इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना की हमशक्ल बताई जा रही है। जिसको लोग "इंडियन रिहाना" के नाम से पुकारने लगे हैं

3 min read
Google source verification
renne kujur chhattisagrh model

सोशल मीडिया हुआ घनचक्कर, हूबहू पॉप स्टार रिहाना लगती है ये इंडियन मॉडल

रायपुर. इंटरनेट पर वायरल होने वाले इंडियन मॉडल रेने कुजुर जो की हूबहू इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना की हमशकल बताई जा रही है। जिसको लोग "इंडियन रिहाना" के नाम से पुकारने लगे हैं। उनके इंटरनेट पर वायरल का कारण उनकी स्कीन का रंग और रिहाना के तरह दिखना हैं। रेने कुजुर छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर जिले में बगीचा नाम की जगह से आती हैं कुछ साल पहले ही मॉडलिंग की दुनिया में इन्होने कदम रखा हैं।

रेने कुजुर अपने बचपन के बारे में बताते हुए कहती हैं कि
जब मैं तीन वर्ष की थी, तब उसने अपने स्कूल के एक फैंसी ड्रेस कम्पीटीशन में भाग लिया था जिसमे उन्होंने परी की ड्रेस पहनी हुई थी । जैसे ही वह मंच पर आई, किसी ने चिलाया देखो, एक काला परी। रीनी ने तुरंत स्टेज छोड़ दिया और आज 20 साल बाद, रीनी ने सारी दुनिया को अपना दीवाना बना रखा है।उन्हें अक्सर घटना की याद आती है और वो मुस्कुराते हुए अपने आप से बोलती है कि "कुछ परी काली भी होती हैं"

काले रंग की वजह से कई बार झेला रिजेक्शन
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक जगह है बागीचा, रेने कुजूर वहीं की फूल है। कुछ साल पहले मॉडलिंग में करियर बनाने का सपना लेकर जब वो उस दुनिया में पहुंची तो काले रंग की वजह से उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में रेने कुजूर ने अपने सफर के बारे में बेबाकी से बात की।

कोई नहीं दे रहा था मौका
उभरती हुई मॉडल रेने कुजूर ने अखबार से बताया कि, काला रंग होने की वजह से मॉडलिंग वर्ल्ड में उसे काफी मुश्किल हो रही थी। कई बार उसे इनकार सुनना पड़ा। काला रंग, अंग्रेजी में हाथ तंग होने की वजह से भाषा का बैरियर इन सबकी वजह से कोई उसे अपने प्रोजेक्ट में लेने को तैयार नहीं होता था। लोगों ने उसे यहां तक कहा कि सभी मॉडल वेश्यावृत्ति में होती हैं और जबतक वो क्लाइंट्स को खुश नहीं करेगी, उसे मौका नहीं मिलेगा।

काला रंग, लाजबाव लुक्स और आत्मविश्वास रेने कुजूर इन सबका परफेक्ट कॉन्बिनेशन हैं। जशपुर की कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने भी ट्वीट कर उनके लिए प्यारा सा मैसेज भेजा है।