
भोपाल। वैसे तो ये खबर अंतरराष्ट्रीय स्तर की है, लेकिन एक नाम की वजह से इस खबर ने पूरे भोपाल या यूं कहें कि पूरे प्रदेश की तरफ अचानक लोगों की निगाहों को खींच लिया है। हाल ही में गूगल ने अपनी टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट जारी की है। हर साल गूगल अपनी ये लिस्ट साल के आखिरी महीने यानि कि दिसम्बर में जारी करता है। इसमें टॉप 10 ट्रेंडिंग वाले नामों की लिस्ट होती है, वैसे तो हर साल इसमें चर्चित चेहरे शामिल होते ही हैं, लेकिन इस बार जो नाम यहां सामने आया है, उसने सभी को चौंका दिया है।
गूगल की इस टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में पहले नंबर पर हॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी हैं, और दूसरे नंबर पर हैं भोपाल की बोल्ड और हॉट मॉडल अर्शी ख़ान। जी हां, ये सुनने में अजीब जरूर लग सकता है, लेकिन ये पूरी तरह से सच है। अर्शी ख़ान इस समय एक निजी टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी गेम शो का हिस्सा हैं और अपने परफॉर्मेंस से लगातार चर्चा में बनी हुई हैं।
गूगल पर अगर एंटरटेनमेंट पर्सन में सबसे ज्यादा किसी को सर्च किया गया है, तो वो अर्शी खान है। जिसके बाद तीसरे नंबर पर सपना चौधरी का नाम है। हालांकि वो रियलिटी शो से आउट हो चुकी हैं। लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग अब बहुत ज्यादा है। इसके बाद टॉप-10 लिस्ट में, शिल्पा शिंदे 7वे नंबर पर हैं और बिंदगी कालरा 8वें नंबर हैं। यानी पॉपुलैरिटी के मामले में अर्शी खान ने शिल्पा शिंदे को भी पछाड़ दिया है।
भोपाली हैं अर्शी ख़ान
अपने विवादास्पद बयानों वाली ये मॉडल भोपाल की ही रहने वाली है। इसका जन्म अफगानिस्तान में हुआ था। यह मॉडल जब 4 साल की थी तब वह अपने परिजनों के साथ भोपाल आकर बस गई थी। तभी से वह भोपाल में पली और बढ़ी है। भोपाल के बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय से पढ़ाई के दौरान एक ड्रामा कंपनी के साथ जुड़ गई। यहां से उसकी एक्टिंग की शुरुआत हुई और स्टेज शो से सुर्खियां बटौरने लगी।
कई विवादों से भी रहा नाता
वैसे अर्शी ख़ान इससे पहले भी काफी चर्चा में रह चुकी हैं। कभी राधे मां पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाया तो कभी एक video जारी करके विराट कोहली और कप्तान धोनी के बारे में विवादास्पद बयान दिया। इतना ही नहीं मॉडल अर्शी खान ने पाकिस्तान के एक क्रिकेटर से संबंध होने की बात भी कही थी। इन्ही बयानों के चलते अर्शी को शिवसेना ने धमकी भी दी थी। इसके बाद इस उन्होंने कहा था कि वे किसी से नहीं डरती हैं। यह उस समय की बात है जब वह फिल्मों में आगे बढ़ने के लिए स्ट्रगल कर रही थी।
Published on:
16 Dec 2017 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
