
Republic Day 2024 : गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर का मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में होगा। इसमें ध्वजारोहण, परेड की सलामी के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसमें शामिल होने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है। इसमें अलग-अलग रंग के पार्किंग पास जारी किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाले हल्के और भारी चौपहिया वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। अलग-अलग रंग के पासधारी के हिसाब से उनके लिए पार्किंग स्थल भी अलग-अलग स्थानों पर बनाया गया है।
ऐसे रहेगी व्यवस्था
लाल पास:- जिनके पास लाल रंग का वाहन पास होगा, वे अपने वाहन से पीडब्ल्यूडी चौक, छत्तीसगढ़ कॉलेज, कुंदन पैलेस, पीडब्ल्यूडी काॅलोनी से होकर एमटी वर्क्स शॉप गेट होकर वायरलेस आफिस के सामने से होते आफिसर्स मेस के पास गाड़ी खड़ी करेंगे।
हरा पास:- हरे रंग के पासधारी वाहन चालक सेंटपॉल स्कूल के ग्राउंड में अपने वाहन खड़ी कर सकेंगे।
पिछले गेट से दाखिल होंगी बसें
परेड ग्राउंड में छात्र-छात्राओं और अन्य संस्थाओं के प्रतिभागियों को लेकर आने वाली बसें पुलिस लाइन के पिछले गेट से प्रवेश कर करेंगे। इसके बाद स्केटिंग ग्राउंड के सामने अपनी गाडि़यां खड़ी करेंगे। रोड पर बसों की पार्किग नहीं होगी।
बिना पास वाले वाहन:- सिद्वार्थ चौक-पुरानी बस्ती की ओर से आने वाले बिना पासधारी वाहन पुलिस लाइन के पिछले गेट के किनारे एक लाइन से अपनी गाडि़यां खड़ी कर सकते हैं।
कार्यक्रम स्थल के चारों खड़ी नहीं हो सकेंगे वाहन
कार्यक्रम स्थल के चारोंओर रोड पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किग करना प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही राजिम-धमतरी मार्ग से आने वाले मिनीबस या बस सुबह 7 बजे से परेड की भीड़ खत्म होने तक सिद्धार्थ चौक से आगे कालीबाड़ी चौक की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वे वाहन पचपेढ़ीनाका से तेलीबांधा की ओर आवागमन कर सकते हैं। इसमें डीजल-पेट्रोल टैंकर या अन्य आवश्यक वस्तु परिवहन करने वाले वाहनों को भी प्रतिबंधित किया गया है।
इन पर है रोक
-पेंशनबाड़ा चौक से पुलिस लाइन की ओर सभी प्रकार के वाहनों के आने पर।
-पीडब्ल्यूडी चौक, महिला थाना चौक, पुलिस लाइन की ओर बिना पासधारी वाहन और स्कूल बसों के आने पर।
-सिद्वार्थ चौक से कालीबाड़ी चौक की ओर राजिम मार्ग के बस, डीजल-पेट्रोल, सब्जी वाहन और अन्य सभी प्रकार के छोटे मालवाहक वाहनों के आने पर।
-खजाना चौक से कालीबाड़ी की ओर बस आने पर रोक लगाई गई है। इस मार्ग से आवागमन करने वाले वाहन बसस्टैंड के केनाल लिकिंग रोड होकर तेलीबांधा रिंग रोड नंबर-1 से होकर आवागमन कर सकते हैं।
कार्यक्रम स्थल पर ये वस्तुएं प्रतिबंधित
शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटखा-तंबाकू, माचिस लाइटर्स, ज्वलनशील पदार्थ, छाता, बोर्ड, वाद्ययंत्र, आग्नेयअस्त्र, फटाका चाकू, कटार, तलवार, कैंची, ब्लैड्स, काटने वाले तेज धारदार वस्तु, खतरनाक वस्तु, भड़काउ-संकट पैदा करने वाले संकेत, फुग्गे, गेंद,लकड़ी की लाठी, हॉकी-स्टीक, प्रचार उत्पाद सामाग्री, लाउड हैलर, हार्न, रेडियो आदि चीजें कार्यक्रम स्थल पर नहीं ले जा सकते हैं।
Published on:
26 Jan 2024 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
