
Republic Day 2023
Republic Day 2023: राजधानी रायपुर (Raipur News) में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2023) का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड में सुबह 9 बजे से आयोजित होगा। राज्यपाल अनुसुइया उइके मुख्य समारोह स्थल में ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगी। पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मार्च-पास्ट में इस बार पड़ोसी राज्य झारखंड की सशस्त्र पुलिस बल की प्लाटून भी शामिल होगी।
परेड ग्राउंड जाने वालों के लिए पार्किंग तय
लाल कार पास भारी वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग: लाल कार पास वाले अतिथि पीडब्ल्यूडी चौक से छत्तीसगढ़ कॉलेज, कुंदन पैलेस से सीपीसी कैंटीन होकर एमटी वर्कशॉप गेट से वायरलेस ऑफिस के सामने से होकर मंच के पीछे स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।
स्कूली छात्र-छात्राओं को लाने वाले वाहनों के मार्ग एवं पार्किंग: पुलिस लाइन पिछला गेट (धमतरी गेट) से प्रवेश कर स्केटिंग ग्राउंड के सामने मैदान में पार्क करेंगे। बिना पास धारी वाहन चालकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग: महिला थाना चौक से होकर सैंट पॉल स्कूल पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर सकेंगे।
ये रास्ते रहेंगे बंद
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पुलिस परेड ग्राउंड की ओर आने सभी मार्गों पर सामान्य यातायात का आवागमन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग से आवागमन करने वाले मालवाहक के वाहन चालक अन्य मार्गों का उपयोग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सिद्धार्थ चौक से कालीबाड़ी होकर आने वाले डीजल पेट्रोल सब्जी वाहन एवं अन्य सभी प्रकार के छोटे मालवाहक वाहनों का आवागमन सुबह 7 बजे से दोपहर 12 तक प्रतिबंधित रहेगा।
रेलवे स्टेशन में जवानों ने की जांच
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रायपुर रेलवे स्टेशन में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान रायपुर रेलवे परिक्षेत्र, यात्री प्रतीक्षालय, पार्सल कार्यालय, पीआरएस और प्लेटफार्म पर रेलवे सुरक्षा बल और शासकीय रेलवे पुलिस के अधिकारी व जवानों ने श्वान दस्ता के साथ सघन चेकिंग की। वहीं लाउड हेलर का प्रयोग करते हुए फ्लैग मार्च कर यात्री ट्रेनों के समय यात्रियों को सुरक्षा संबंधी निर्देश के साथ सजग रहने को कहा गया।
Published on:
25 Jan 2023 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
