
Live : छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने मारी बाजी, पाटन से मोतीलाल को हराया
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नतीजे अब धीरे-धीरे साफ होने लगे हैं। अभी-अभी मिले ताजा परिणाम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल एक बार फिर से जीत का परचम लहराया है। उन्होंने दुर्ग जिले के पाटन विधानसभा से भाजपा के मोतीलाल साहू को हराया है। भूपेश बघेल इस सीट से लगातार जीतते आ रहे हैं। इस जीत के साथ भूपेश ने जीत की हैट्रिक लगाई है। भपेश बघेल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की ओर से सीएम के प्रबल दावेदार है।
भूपेश बघेल को मिले वोट- 53446
मोतीलाल साहू को मिले वोट-36493
जीत का अंतर- 16953
जानिए ये जरूरी बातें
दुर्ग जिले पाटन विधानसभा सीट हाईप्रोफाइल सीट में से एक है। यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने मोतीलाल साहू मैदान में थे। भाजपा ने जातिगत के आधार पर कांग्रेस के खिलाफ मोतीलाल को मैदान में उतारा था। वहीं, पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल को भूपेश ने शिकस्त दी थी। दोनों रिश्तेदार हैं। भाजपा ने अपना पैतरा बदला और हारे हुए प्रत्याशी विजय बघेल का टिकट काटकर दिग्गज नेता मोतीलाल साहू को चुनावी मैदान में उतारा। लेकिन भूपेश अपने गढ़ में एक बार फिर विरोधियों को मात देकर अपनी दावेदारी पेश की है।
Published on:
11 Dec 2018 07:46 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
