रायपुर

CCTV से खुला SECL के रिटायर्ड बुजुर्ग कर्मचारी की मौत का राज, नाली में पड़ी मिली थी लाश

बिलासपुर में एक 90 साल के बुजुर्ग की नाली में पड़ी लाश मिली जिससे इलाके में हडकंप मच गया. मामले का राज तब खुला जब पुलिस ने CCTV में देखा गया.

less than 1 minute read
Oct 13, 2022

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक 90 साल के बुजुर्ग SECL के रिटायर्ड कर्मचारी की गाय के हमला करने से मौत हो गई है. बुजुर्ग को गाय ने उठाकर नाली में फ़ेंक दिया जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. यह पूरी घटना वहीं एक मकान में लगे सीसीटीवी में कैद हुई तो पता चला। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है.

कॉलोनी में ही सड़क पर खड़ी थी गायें
जानकारी के मुताबिक, राजकिशोर नगर के सूरजमुखी सेक्टर निवासी ओम प्रकाश सिंह (90) SECL के रिटायर्ड कर्मचारी थे। उनका बेटा एक प्राइवेट स्कूल में प्रिंसिपल है और बहू टीचर है। दोनों बुधवार सुबह अपने-अपने काम पर चले गए। इसके बाद ओम प्रकाश सिंह किसी काम से पोस्ट ऑफिस गए थे। वहां से लौटने के दौरान कॉलोनी में ही सड़क पर दो-तीन गाय खड़ी थी। वह किनारे से निकलने की कोशिश कर रहे थे, तभी कुछ सामान छूटकर उनके हाथ से गिर पड़ा।

नाली में शव देख वाहन के टक्कर मारने का हुआ अंदेशा
ओम प्रकाश सिंह सामान उठाने के लिए झुके और फिर जैसे ही आगे बढ़े गाय ने उनको उठाकर सड़क किनारे नाली में पटक दिया। इससे ओम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान सड़क पर कोई नहीं था, ऐसे में किसी को इसकी जानकारी नहीं लगी। कुछ देर बाद जब आसपास के लोगों ने नाली में शव पड़ा देखा तो उन्हें पहचान कर परिजनों को सूचना दी। शव मिलने की जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई। पहले लगा कि कोई वाहन टक्कर मारकर चला गया होगा।

Published on:
13 Oct 2022 03:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर