11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रिम्स मेडिकल कॉलेज में 650 बेड, रजिस्टे्रशन सिर्फ 300 का, मेडिकल वेस्ट दे रहे 410 का ही

मरीजों की जान के साथ खिलवाड़, 750 बेड की तैयारी

2 min read
Google source verification
रिम्स मेडिकल कॉलेज में 650 बेड, रजिस्टे्रशन सिर्फ 300 का, मेडिकल वेस्ट दे रहे 410 का ही

रिम्स मेडिकल कॉलेज में 650 बेड, रजिस्टे्रशन सिर्फ 300 का, मेडिकल वेस्ट दे रहे 410 का ही

अभिषेक राय @ रायपुर. राजधानी में संचालित निजी अस्पताल के संचालक स्वास्थ्य विभाग को बिना जानकारी दिए बेडों की संख्या बढ़ाकर गाइडलाइन का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। जिले में कई निजी अस्पताल ऐसे हैं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कम बेड का कराया है और बिना जानकारी के बेड़ों की संख्या बढ़ाकर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
ऐसा ही कुछ रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) प्रबध्ंान कर रहा है। रिम्स प्रबंधन ने 300 बेड का रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि उनका दावा है कि 650 बेड संचालित हो रहे हैं। वहीं, मेडिकल वेस्ट कंपनी को अस्पताल प्रबंधन 410 बेड का वेस्ट दे रहा है। इसकी संख्या 750 करने की भी तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि यदि कोई अस्पताल बेड़ की संख्या बढ़ता है तो उसे आवेदन देकर सूचना देनी पड़ती है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर निरीक्षण करती हैं कि अस्पताल बेड बढ़ाने योग्य है या नहीं। बेड रखने पर्याप्त व्यवस्था, मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त डॉक्टर, पैथोलॉजी लैब, नर्स व अन्य कर्मचारी की संख्या देखी जाती है। निरीक्षण के दौरान संतुष्ट होने पर ही अस्पताल में बेड बढ़ाने की मंजूरी दी जाती है।
रसीद मांगे जाने पर साधी चुप्पी
स्वास्थ्य विभाग को बिना जानकारी दिए बेडों की संख्या बढ़ाने जाने के मामलें में अस्पताल अधीक्षक डॉ. दलीप कुमार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका मोबाइल स्वीच ऑफ होने की वजह से संपर्क नहीं हो पाया। अस्पताल के सीईओ कृष्ण कुमार बाधवा से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि 650 बेड की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है, उसकी रसीद भी मिली है। सीईओ से रसीद मांगे जाने पर उन्होंने चुप्पी साध ली। बायोमेडिकल मेडिकल वेस्ट कंपनी से 410 बेड़ का ही सिर्फ अनुबंध करने की बात पर वह जवाब देने में आनाकानी करने लगे। उनसे दो-तीन और सवाल किए जाने वह सिर्फ एक ही बात कहते रहे कि बुधवार को आकर आप अधीक्षक से मिल लीजिए, सारी जानकारी वही देंगे।
रायपुर सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल का कहना है कि रिम्स प्रबंधन ने बेड बढ़ाने की जानकारी नहीं दी है। यदि वहां 650 बेड संचालित हो रहा है तो टीम भेजकर उसका निरीक्षण कराया जाएगा। यदि बात सही निकली तो कार्रवाई की जाएगी।