scriptआधा घंटा लेट होने पर सतीश जैन से नाराज हो गए थे ऋषि कपूर, जानिए क्या था वाक्या | Rishi kapoor interact entrepreneur satish jain | Patrika News
रायपुर

आधा घंटा लेट होने पर सतीश जैन से नाराज हो गए थे ऋषि कपूर, जानिए क्या था वाक्या

सतीश जैने बोले- ऋषि कपूर मुझे वक्त का पाबंद होना सिखा गए

रायपुरApr 30, 2020 / 11:09 am

Tabir Hussain

ऋषि कपूर ने रायपुर के इस युवा से कहा था- पैसे के लिए नहीं, बल्कि इसलिए फिल्म बनाना कि सच में किसी कहानी को दिखाना चाहते हो

दर्शन ने मुंबई में ऋषि कपूर से मुलाकात की थी।

ताबीर हुसैन @ रायपुर. बॉलीवुड और छॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर सतीश जैन के कहा, टॉप फेवरेट फिल्मों में से बॉबी है। जब मैं जर्नलिस्ट था तब उनसे कई बार मिला। लेकिन जब मैं बॉलीवुड में राइटर बना उस वक्त उनसे मुलाकात को कभी नहीं भूल सकता। आरके प्रोडक्शन के लिए एक कहानी सुनाने मैं उनके पॉलीहिल वाले बंगले में गया और आधा घंटा लेट हो गया था। वे बहुत नाराज हुए। वह मेरा देरी से पहुंचने का आखिरी दिन था। मैं अगर आज वक्त का पाबंद हुआ हूं तो उनकी वजह से लेकिन वे खुद समय से पहले चले गए।

पैसे के लिए कभी फिल्म मत बनाना

रोलबोल के फाउंडर दर्शन सांखला ने बताया, ऋषि कपूरजी से मेरी मुलाकात दो बार हुई। मुंबई में संजय महाले इवेंट ऑर्गेनाइजर के माध्यम से पहली बार मिला। ऋषि नाइट का आयोजन हुआ था। वहां बड़ी-बड़ी हस्तियां आईं थीं। जिसमें कई संगीतकारों के अलावा जॉनी लिवर, बाबुल सुप्रियो, कविता कृष्णमूर्ति, सपना मुखर्जी, उदित नारायण शामिल हुए थे। इसमें ऋषि कपूर हर दो गाने के बाद आते और उस गाने की कहानी बताया करते थे। बैक स्टेज में 10 मिनट का मिलना हुआ। मुझे उनसे इंट्रोड्यूज कराया संजय महाले ने। जब बप्पी लहरी और जॉनी लिवर आए तो उन्होंने उनके साथ की यादें ताजा की। कपूर सर ने मुझसे पूछा कि तुम क्या बनना चाहते हो? प्रोड्यूसर, मेरा जवाब था। इस पर उन्होंने एक ही लाइन कही कि जब भी फिल्म बनाओ पैसे के लिए नहीं बल्कि उस कहानी को जिसे तुम सच में दिखाना या बनाना चाहते हो, मकसद यही होना चाहिए। दूसरी मुलाकात रविंद्र जैन दादू की तेरहवीं के वक्त मिला था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो