
Accident
बिलासपुर. मामला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मरवाही स्थित ग्राम करगी का है, जहां सड़क हादसे में एक यात्री की मौत होने के साथ 5 को गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक मनेंद्रगढ़ से पेंड्रा लौट रही यात्री बस और तेज रफ्तार ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गया।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में निभाई जाने वाली अनोखी परंपरा, बेटी को शादी में सोना नहीं, सांप देना है जरूरी
दुर्घटना के वक्त दोनों वाहनों के बीच फंसने से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मरवाही के रहने वाले बंटू गुप्ता पिकनिक मना कर अपनी बोलेरो से लौट रहा था। बीच रास्ते में बंटू ने बस रुकवा कर किसी से मिलने चढ़ा था। मुलाकात के बाद वह बस से उतर कर वापस अपनी गाड़ी की ओर जा रहा था, तभी दूसरी ओर से आ रही ट्रेलर ने बस को ठोकर मार दी। बंटू बस और ट्रक के बीच में फंस गया, जिससे उनकी वहीं पर मौत हो गई। इधर टक्कर से 5 यात्री घायल हो गए। जानकारी मिलते ही मरवाही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। आनन-फानन में घायलों को मरवाही के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
Published on:
29 Nov 2022 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
