
श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो पुल से नीचे गिरी
CG Road Accident News: मुड़ागांव। ग्राम रानीपरतेवा और मुड़ागांव के मध्य सूखानदी के पास शाम 5.30 बजे जतमाई घटारानी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो क्रमांक सीजी 04 केवी 0213 अनियत्रित होकर पुल से 10 फीट नीचे गिर गई। हादसे में दो लोगों को गंभीर चोट आई है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़मा में भर्ती (Road Accident) किया गया। वहीं, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बोईरडीह (बसना) के 11 लोग भूतेश्वर महादेव गरियाबंद से जतमाई घटारानी के दर्शन कर वापस घर जा रहे थे। तभी ग्राम (Road Accident News) रानीपरतेवा के पास सूखानदी के पास बोलेरो अनियंत्रित हो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ग्राम रानीपरतेवा के ग्रामीणों को घायलों की मदद की।
ज्ञात हो की मुड़ागांव से पांडुका तक करोड़ों की लगात से लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य दो-तीन वर्षों से किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य कुछ कुछ जगह पर नहीं हुआ है। मुड़ागांव से पीपरछेड़ी तक डामरीकरण का सिंगल हुआ है। मुड़ागांव के तालाब के पास खेत से लगे सड़क के किनारे तटबंध निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो एक वर्ष बाद भी अधूरा है। अभी बारिश (Raipur Accident News) के वजह से कार्य बन्द कर दिया गया है, जिससे किसानों को भी परेशानी हो रही है।
Published on:
08 Aug 2023 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
