9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकान का ताला तोड़कर पांच लाख की चोरी, चार आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा शहर पुलिस को चोरी के दो मामलों में चोरों को पकडऩे में सफलता मिली है। दोनों मामले में दो-दो आरोपियों कुल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
दुकान का ताला तोड़कर पांच लाख की चोरी, चार आरोपी गिरफ्तार

दुकान का ताला तोड़कर पांच लाख की चोरी, चार आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा. भाटापारा शहर पुलिस को चोरी के दो मामलों में चोरों को पकडऩे में सफलता मिली है। दोनों मामले में दो-दो आरोपियों कुल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने बताया कि इन चोरों के पास से कुल 3.38.000 नगद जब्त किया गया है। दूसरे मामले में 53000 की जब्ती बताई गई है। हरीश यादव ने बताया कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के विशेष निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। वार्ता के दौरान एसडीओपी भाटापारा आशीष अरोरा एवं नगर निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे भी मौजूद थीं।



मामले का संक्षिप्त विवरण देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने आगे बताया कि प्रार्थी राजेश कुमार साहू सुभाष वार्ड भाटापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दुकान कृषि केन्द्र एवं रिवाईडिंग दुकान गांधी मंदिर वार्ड भाटापारा से 01ण् एमआई कम्पनी का मोबा. कीमती 5000 रुपए और नगदी 5.00000 रुपए कुल जुमला 5.05.000 रुपए चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 73/2024 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



विवेचना दौरान थाना भाटापारा शहर में लगे सीटीसर्विलांस की मदद से आसपास लगे हुए कैमरो को चेक किया गया जिसमें अज्ञात आरोपी का संदिग्ध गतिविधि में दिखे। मुखबिर सूचना पर गोविंदा ऊर्फ छोटू सेन को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया, जो अपने साथी शाहरूख खान ऊर्फ बब्बा खान के साथ मिल कर चोरी करना स्वीकार करने पर चोरी के मशरूका आरोपी गोविंदा ऊर्फ छोटू सेन से चोरी का रकम 2 लाख 90 हजार रुपए और एवं् एमआई कम्पनी का मोबाइल कीमती 5.000 रूपये जब्त किया गया।



शाहरूख खान ऊर्फ बब्बा खान 48000 रुपए जब्त किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी योगिताबाली खापर्डे, सउनि सुरेन्द्र सिंह, सउनि घनश्याम वर्मा, प्रधान आर. भुखन वर्मा, जेठूराम मनहरे, आरक्षक उमेश वर्मा, दुर्गेश साहू, विजय ठाकुर, राहुल यादव, मुकेश रात्रे, महिला आरक्षक अनुपा केंवट, थानेश्वरी पाटले एवं साइबर सेल प्रभारी लखेश केवट एवं स्टाफ सिटी सर्विलांस प्रभारी प्रआर विनोद सिह, आर दिनेश कुमार नेताम व जीतराम पटेल, इन्द्र सोनी की सराहनीय भूमिका रही।