पलारी. नगर पंचायत पलारी में 1 सांड जिसके गले में जूट की रस्सी किसी शरारती तत्व ने बांध दिया थाए उस रस्सी की वजह से सांड की गर्दन एकदम कसती जा रही थी और रस्सी के की वजह से सांड की गर्दन में गहरा जख्म भी हो गया था। इसकी जानकारी नगर के कुछ लोगों के द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पलारी पुलिस विभाग में पदस्थ प्रधान आरक्षक ब्रह्मानंद देवांगन, राम विष्णु सोनवानी एवं कृष्णा राय ने पशु चिकित्सालय ले जाकर वहां के डॉक्टरों एवम कर्मचारियों की मदद से उसके गले में बंधी रस्सी को निकाला गया। रस्सी के कसने की वजह से सांड की गर्दन में गहरा जख्म हो गया थ,जख्म इतना गहरा था कि इलाज कर रहे कर्मचारी का हाथ भी गर्दन में घुस जा रहा था। पुलिस के जवान एवं कर्मचारियों ने अगर तत्काल सांड की गर्दन से रस्सी को हटाकर जख्म का इलाज नहीं किया होता होता तो उससे सांड की मौत भी हो सकती थी। पुलिस जवानों की इस कार्य की नागरिक प्रशंसा कर रहे हैं।