script1 मई को छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में आएंगे 1000 रुपए, जानिए कैसे… | Rs 1000 will come into the accounts of women of Chhattisgarh on May 1, know how | Patrika News
रायपुर

1 मई को छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में आएंगे 1000 रुपए, जानिए कैसे…

Mahtari Vandan Scheme: योजना के तहत पात्र महिलाओं को एक-एक हजार रुपए मिलेंगे। प्रदेश में महतारी वंदन योजना की शुरुआत 10 मार्च से हुई है

रायपुरApr 30, 2024 / 12:12 pm

Kanakdurga jha

mahtari vandan yojana mahtari vandan yojana mahtari vandan scheme
Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त 1 मई को खाते में आएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश की 70 लाख 12 हजार से ज्यादा महिलाओं के खाते में करीब 655 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की थी कि इस बार महतारी वंदन योजना के पैसे तय समय पर ही आएंगे।
यह भी पढ़ें

अक्षय तृतीया के दिन शादियों के मुहूर्त में लगा ग्रहण ! सभी मांगलिक कार्यों पर लगा रोक, नहीं बजेगी शहनाई

राशि का भुगतान हर महीने के पहले सप्ताह में ही किया जाएगा। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को एक-एक हजार रुपए मिलेंगे। प्रदेश में महतारी वंदन योजना की शुरुआत 10 मार्च से हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना का शुभारंभ किया था। इसके बाद 2 और 3 अप्रैल को योजना की दूसरी किस्त जारी की गई। इस योजना के तहत प्रदेश के हितग्राही महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए मिलेंगे।

Home / Raipur / 1 मई को छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में आएंगे 1000 रुपए, जानिए कैसे…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो