24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTE प्रवेश: 15 अप्रैल से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया, विभाग ने जारी किए निर्देश

- प्रदेश में 80 हजार सीटों में होगा प्रवेश- पहली से 12वीं तक मिलती है मुफ्त शिक्षा

2 min read
Google source verification
admission test

admission test

रायपुर. शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत प्रवेश प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। नियमों के तहत शहर में स्कूल से 3 किमी क्षेत्र के दायरे में रहने वाले पात्र छात्र को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में यह दूरी 1 किमी तय की गई है।

एक आवदेन ही कर सकेंगे आवेदक
एक आवेदक केवल एक ही आवेदन कर सकेगा। ऑनलाइन आवेदन में कम से कम तीन स्कूलों का विकल्प दर्ज करना होगा। यदि ग्राम, वार्ड या पड़ोस में तीन स्कूल नहीं हैं तो तीन से कम नाम दर्ज करने आवेदक को छूट होगी। आरटीई के नियमों के तहत नर्सरी में आवेदन करने वाले आवदेक की उम्र 3 से 4 वर्ष, केजी-1 में आवेदन करने वाले आवदेक की उम्र 4 से 5 वर्ष और कक्षा-1 में आवेदन करने वाले आवेदक की उम्र 5 से 6.5 वर्ष होना चाहिए।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार ने दी COVAXIN को हरी झंडी, रायपुर में इस तारीख से शुरू होगा वैक्सीनेशन

गलती तो कर सकेंगे सुधार
आवेदक द्वारा पंजीकृत आवेदन में कोई गलती हो गई है तो इसमें सुधार की जा सकेगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की पावती अनिवार्य होगी।

जिले में 8 हजार और प्रदेश में 80 हजार सीट
आरटीई के तहत जिले में 8 हजार छात्रों को हर सत्र में प्रवेश दिया जाता है। प्रदेश में इन सीटों की संख्या 80 हजार है। आरटीई के तहत आवेदन फार्म भरने के दौरान परीक्षार्थी को बच्चे का फोटो, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, माता-पिता का आधार कार्ड आदि दस्तावेज जमा करने होते है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भी बढ़ा कोरोना का खतरा, लॉकडाउन को लेकर CM ने लिया ये बड़ा फैसला

रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी अशोक नारायण बंजारा ने कहा, आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू की जाएगी। विभागीय अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद अधीनस्थ अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया है।